NH 80 से मुख्य सड़क के निर्माण को मंजूरी, नौ करोड़ से बनेगा भागलपुर दोगच्छी से जीरोमाइल तक बनेगा PWD रोड

न्यूज डेस्क : बिहार के भागलपुर जिले समेत इन जिला वासियों के लिए एक अच्छी खबर निकल कर सामने आई है। क्योंकि जल्द ही NH 80 के दोगच्छी से जीरोमाइल के बीच एक शानदार पीडब्ल्यूडी सड़क बनने जा रही है। जिससे अब गाड़ी फर्राटे से दौड़ सकेगी। तथा यात्रियों को जाम से भी मुक्ति मिलेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस सड़क निर्माण कार्य के लिए हेडक्वार्टर से मुहर लग गयी है। जल्द ही विभाग द्वारा निर्माण कार्य शुरू होगा। इसमें करीब 9 करोड़ खर्च रूपये आयेगा। जबकि, सड़क का निर्माण ठेका एजेंसी करेगी, जो नौ माह का समय निर्धारित है। अधिकारियों की माने तो सितंबर माह से पहले यह सड़क निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। जिसके लिए टेंडर निकाल दिया है।

इन जगहों पर अंडरपास एवं ओवरब्रिज का निर्माण होगा : बताते चलें कि जिले के घूरनपीर बाबा चौक से कचहरी चौक के बीच अंडरपास और चार जगहों की सड़क पर फुट ओवर ब्रिज के निर्माण को पिछले साल मंजूरी नहीं मिली। पथ निर्माण विभाग के भागलपुर प्रमंडल ऑफिस ने यह सभी कार्यों को फिर से एक्शन प्लान में शामिल किया है। विभागीय अधिकारी के अनुसार इस बार के एक्शन प्लान में अंडरपास और फुटओवर ब्रिज के निर्माण को मंजूरी मिलने की संभावना है। हेडक्वार्टर के कहने पर ही एक्शन प्लान में डाला गया है। फुटओवर ब्रिज का निर्माण बरारी में सुंदर वन के पास, जेल रोड में सरकारी स्कूल, कजरैली रोड में दाउदवाट एवं हंसडीहा रोड में गणेशपुर के पास फुटओवर ब्रिज का निर्माण होगा।