चौकीदार को रसूख दिखाने बाले, अररिया से पटना प्रमोशन पाने बाले कृषि पदाधिकारी सस्पेंड

डेस्क : ये कहानी बिहार की है, कृषि पदाधिकारी को लॉक डाउन के दौरान एक चौकीदार ने रोक दिया था, यह कहते हुए कि पास दिखाइये, लेकिन बाबू तो रसूख के मारे बिलबिला उठे थे, जिसके बाद स्थानीय पुलिस अधिकारी को बुलाकर उक्त चौकीदार को जेल भेजवाने तक की धमकी देने लगे थे, बीते दिनों बिहार के अररिया में लोकडॉवन के दौरान चौकीदार के उठक बैठक का वीडियो वायरल हुआ था। तो मामला हाई प्रोफाइल बन गया था । जिसके बाद से लगातार दोषी अधिकारी के सस्पेंशन की मांग उठने लगी थी, आपको बतायें उक्त वीडियो के वायरल होने पर एक ASI को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया था, जिसके कुछ दिन के बाद मंगलवार की शाम उक्त जिला कृषि पदाधिकारी का भी सस्पेंशन हो गया । इस बात की जानकारी शोशल मीडिया पर बिहार सरकार के केंद्रीय मंत्री प्रेम कुमार ने दी।

कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने किया न्याय : उन्होंने सोशल साइट्स पर लिखा कि- अररिया में कोरोना ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी मामले में आरोपी अररिया के तत्कालिन जिला कृषि पदाधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। कोरोना के खिलाफ महायुद्ध में शामिल प्रत्येक योद्धा चाहे वह छोटे पद पर हो बड़े पद पर उनका सम्मान हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।