बिहार के इन शहरों से चलेंगी UP-झारखंड-दिल्ली के लिए AC लग्जरी बसें, किराया होगा सस्ता.. जानिए- रूट

डेस्क: 2021 का अंत होने वाला है और नए साल 2022 का आगमन होने वाला है, इसी बीच बिहार परिवहन विभाग ने बिहार वासियों को एक शानदार तोहफा दे दिया है, अब बिहार वासी अपने चुनिंदा शहर लग्जरी एसी बसें से जा सकेंगे, इसके साथ ही जिन रूटों पर पहले से बस चल रही है उन रूटों पर बसों की संख्या में वृद्धि होगी। परिवहन निगम ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है।

इन शहरों के लिए चलेगी बसें: परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, यह सभी बसें राज्य के पटना, राजगीर, गया, सहरसा, दरभंगा, बक्सर, औरंगाबाद, छपरा, मुजफ्फरपुर, सहरसा, सीवान, गोपालगंज, भोजपुर, सासाराम सहित कई अन्य जिलों से दूसरे राज्यों के लिए बसें चलेंगी, इनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, दिल्ली सहित कई राज्यों के लिए बसों का परिचालन होगा।

पथ परिवहन निगम के अधिकारियों के मुताबिक, अब बिहार वासी बेहद कम बजट में अन्य शहरों में आसानी से सफर कर सकते हैं, क्योंकि निगम वातानुकूलित के साथ साथ सामान्य बसों का भी परिचालन करेगा, बता दे की बिहार के प्रमुख शहरों से अन्य राज्यों के लिए करीब 200 बसें चलाई जाएंगी, वहीं परिवहन निगम निजी बसों को भी इन रूटों पर बस चलाने की अनुमति देगी, साथ ही कई रूटों पर वोल्वों बसों का भी परिचालन होगा, जिससे यात्रियों का सफर आरामदेह हो सकेगे।