बिहार में 2408 करोड़ की लागत से बनी 261 KM लंबी सड़के, पटना, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर समेत इन जिला वासियों मिलेगा फायदा..

न्यूज डेस्क : बिहार में यातायात व्यवस्था को और दुरुस्त बनाने के लिए सरकार की ओर से लगातार नए नए सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके। इसी बीच खबर आ रही है कि बिहार में करीब पांच-छह वर्षों से चल रहे एनएच निर्माण कार्य बनकर पूरा हो चुका है। अब उस एनएच पर जल्दी ही गाड़ी सरपट से दौड़ सकेगी, मिली जानकारी के मुताबिक, करीब 2408 करोड़ रुपये की लागत से 261KM एनएच का काम पूरा हो चुका है, साथ ही साथ उस एनएच (NH) पर आवागमन भी शुरू हो चुका है। तो चलिए आपको बताते हैं, कौन सा नया एनएच बनकर तैयार हो चुका है।

बताते चलें कि इस प्रोजेक्ट में पटना-बख्तियारपुर फोरलेन भी शामिल है, वही दो लेन मुजफ्फरपुर से सोनबरसा, दो लेन बिहारशरीफ-बरबीघा-मोकामा और दो लेन छपरा-रेवाघाट-मुजफ्फरपुर एनएच शामिल हैं। बता दे की पटना से बख्तियारपुर और मुजफ्फरपुर से सोनबरसा के बीच सड़कों का निर्माण 2010-2011 में शुरू हुआ था, जो कि 2021 में बनकर तैयार हो चुका है, वहीं बिहारशरीफ-बरबीघा-मोकामा और छपरा-रेवाघाट-मुजफ्फरपुर एनएच का निर्माण 2015-16 में शुरू हुआ था। वह भी शुरू हो चुका।

नए NH बन जाने से इन इलाकों को होगा फायदा : बता दें कि इन चारों NH बन जाने से पटना समेत बेगूसराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बिहारशरीफ, नालंदा, छपरा वासियों को यात्राएं करने में काफी सुविधा मिलेगी। खासकर, जाम जैसी जटिल समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। वही पटना से बख्तियारपुर NH-30 4 लेन सड़क बनने से एक बार फिर बख्तियारपुर होकर रांची, जमशेदपुर सहित झारखंड के अन्य शहरों में लोग आ-जा सकते हैं, सड़क की कुल लंबाई 50 करीब KM है। वही मुजफ्फरपुर-सोनबरसा NH-77 सड़क 2 लेन की लंबाई में है, जिसकी लंबाई करीब 84 KM है, इसके बन जाने से मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी वासियों को आने-जाने में सुविधा होगी। छपरा-रेवाघाट-मुजफ्फरपुर NH को करीब 73 किमी की लंबाई है।