25 सितम्बर जे LNMU डिस्टेंस विभाग ने फायनल ईयर के छात्रों की परीक्षा का जारी किया प्रोग्राम

डेस्क : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय ने जून 2020 सत्रांत परीक्षा आयोजित करने की तिथि घोषित कर दी है। आगामी 25 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक बीएड , बिलिस , एमए एडुकेशन , एमलिस सहित स्नातक और परास्नातक के सभी छात्रों के लिये दो पालियों में आयोजित होने बाली परीक्षा का प्रोग्राम जारी किया गया है। कोरोनाकाल में लगे लॉक डाउन से मिथिला विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय भी समय सीमा से बिलम्ब हो चुका है।

सभी छात्रों का जल्द ही ऑनलाइन वेवसाईट पर एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा। उक्त परीक्षा में अनुमंडल मुख्यालय के आरसीएस कॉलेज मंझौल स्थित एल एन एमयू डिस्टेंस विभाग के स्टडी सेंटर सहित जिले में कई स्टडी सेंटर संचालित हैं । सत्रांत परीक्षा में देरी से छात्रों में परीक्षा का आयोजन टल जाने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी।