मौसम अलर्ट : अगले 2-3 घंटे के अंदर बेगूसराय समेत इन जिलों में गरज के साथ बारिश

डेस्क : लगातार बिहार में कई जिलों में बारिश और वज्रपात की खबरों के बीच आज एक बार फिर से मौसम विभाग ने 7 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण,नालंदा ,खगड़िया,जहानाबाद और बेगूसराय में अगले 2 से 3 घंटे के अंदर बारिश और वज्रपात की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने अलर्ट के जरिए इन जिलों के लोगों को वज्रपात से सावधान रहने को कहा है. प्रशासन ने लोगों से बारिश और वज्रपात के मद्देनजर लोगों से घर में रहने की अपील कर रही है, क्योंकि वज्रपात से कई लोगों के जान जाने की संभावना बढ़ जाती है.

गौरतलब है कि, बीते दिनों बिहार में जोरदार बारिश और वज्रपात होने से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे पर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भी दुख जताया था और मृतक के परिजनों के आर्थिक सहायता हेतु 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा की थी.