एक ही जगह मिले 17 कोबरा सांप, बिहार के इस गांव के लोग करवा रहे हैं अपने आंगन की खुदाई

डेस्क : बिहार में जब भी होता अद्भुत होता है, या अभूतपूर्व (जो पहले कभी ना हुआ हो ) होता है। ऐसा ही एक वाकया फिर सामने आया है। जिससे पूरे दुनिया के लोग हैरानी में पर गए हैं। दरअसल बिहार के मधुबनी में एक गांव में उस वक्त लोग हैरान हो गए जब गांव के एक आदमी के घर की खुदाई में सांपों का झुंड मिला। यानी एक नहीं दो नहीं तीन नहीं कुल 17 सांप मिले । बताया जाता है कि एक घर में खुदाई के दौरान कोबरा के 17 बच्चे निकले. सांप निकलने के बाद पूरे गांव हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने सभी कोबरा को मार डाला. यह मामला मधुवनी के झंझारपुर के हैंठीबाली गांव की है.

जानकारी के मुताबिक, झंझारपुर प्रखंड के हैंठीबाली गांव में एक ग्रामीण राजदेव यादव के घर में कई दिनों से सांप दिख रहे थे. इसके बाद जब वो अपने घर में सांप और उसके बिल का पता लगाने के लिए खुदाई का काम करवाने लगे तो खुदाई कर रहे मजदूर और ग्रामीण के राजदेव यादव का परिवार कोबरा के 17 संपोल को देखकर दंग रह गए. वहां कुछ सांप के अंडे भी पड़े हुए थे. घटना की सूचना फैलने पर आसपास के ग्रामीण कौतूहलवश घटनास्थल पर पहुंचने लगे. इसके बाद देखते ही देखते ग्रामीणों ने ग्रामीणों ने इन्हें मार डाला.

गांव के ही एक और ग्रामीण बिनोदानन्द झा के घर में भी दो दिन में इसी बिषैले प्रजाति के पांच सांप निकले हैं. इसकी वजह से इलाके में दहशत फैल गया है. अब वह भी अब आंगन में खुदाई करवा रहे हैं।