बिहार में 1412 नए मरीज मिले, कुल आंकड़ा 26,379 हुआ, हर जिले में हैं कितने मरीज यहां देखें लिस्ट

डेस्क : बिहार में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 1412 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिससे कि अब संक्रमितों का आंकड़ा 26,379 पहुंच गया है, जिसमे की सबसे ज्यादा 115 मामले पटना में पाए गए हैं, 112 मामले रोहतास में, 90 समस्तीपुर में, 88 पश्चिमी चंपारण में,69-69 मामले भागलपुर और मुज़फ़्फ़रपुर में , 63 मामले नालंदा में तो वहीं 86 मामले भोजपुर में पाए गए हैं।

बिहार में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज़ की संख्या पटना में है जहां अभी तक 3696 मरीज़ मिले हैं तो वहीं भागलपुर में 1601, बेगूसराय में 1093 और मुज़फ़्फ़रपुर में 1151 मामलों की पुष्टि हुई है। उचित विभाग ट्रेसिंग कर के इनके संपर्क में आये लोगों को क्वारंटाइन करने के काम मे लग गयी है। एक अच्छी खबर ये है कि बिहार में अभी तक 16,597 मरीज़ स्वस्थ हो कर अपने घर जा चुके हैं। वहीं कोरोना के कारण राज्य में अब तक 179 लोगों की मौत हुई है। बिहार में अब एक्टिव मरीज़ों की संख्या 9603 रह गयी है।