क्या मच्छरों के काटने से भी फैल सकता है कोरोना ? रिचर्स में बड़ा खुलासा

डेस्क : कोरोना वायरस के इतने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हर कोई हैरान और परेशान है। सूबे में हर रोज एक हजार की संख्या में मरीज मिल रहे है जो परेशानी का सबब बना हुआ है। बारिशों का मौसम भी शुरू हो गया है ऐसे मौसम में मच्छर काटने से मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. बीमारियों का खतरा बढ़ने से लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या मच्छर काटने से कोरोना हो सकता है?

वैज्ञानिकों ने पहली बार कि इस बात की पुष्टि इस बात को लेकर वैज्ञानिकों ने पहली बार पुष्टि की है कि कोरोना वायरस मच्छरों के माध्यम से नहीं फैल सकता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का दावा मजबूत होता है कि यह बीमारी मनुष्य में मच्छरों के काटने से नहीं फैलती। अमेरिका के कंसास स्टेट विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ता और शोध पत्र के सह लेखक स्टीफेन ने कहा- “विश्व स्वास्थ संगठन ने पक्के तौर पर कहा है क मच्छरों से वायरस नहीं कर सकता.हमने जो अध्ययन किया है उसमें इस दावे को पुष्ट करने के लिए पहली बार प्रमाणिक तौर पर आंकड़े प्रस्तुत किए गए हैं।”

विश्वविद्यालय के जैवसुरक्षा अनुसंधान संस्थान में हुए अध्ययन के अनुसार वायरस मच्छरों की 3 आम प्रजातियों में प्रजनन कर पाने में असमर्थ है और इसलिए वह मच्छरों के जरिए मनुष्य तक नहीं पहुंच सकता. वैज्ञानिकों के अनुसार यदि किसी संक्रमित व्यक्ति को मच्छर काट ले तो भी व्यक्ति के रक्त में मौजूद कोरोनावायरस मच्छर के भीतर जीवित नहीं रह सकता. इसलिए उसी मच्छर द्वारा किसी दूसरे व्यक्ति को काटने पर संक्रमण फैलने का कोई खतरा नहीं है. यानी साफ हो गया है कि मच्छरों के काटने से कोरोनावायरस नहीं फैल सकता।