बिहार में तय किया जाएगा नया फ्रंट, पप्पू यादव संघ शिवसेना के गठबंधन पर संजय राउत का बड़ा जवाब

डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव की जब से तारीख घोषित हुई है तब से उम्मीदवारों में गर्मी बढ़ गई है। जैसा कि आप और हम यह बखूबी जानते हैं कि अक्टूबर के अंत में पहले चरण के चुनाव हो जाएंगे और ऐसे में सभी पार्टियां दूसरे चरण के चुनावों की ओर रुख कर लेंंगी। चुनाव से पहले होने वाले चुनाव की गतिविधियां काफी ज्यादा मोड़ लेती नजर आ रही है।

ऐसे में पुराने राजनीतिक गठबंधन टूट रहे हैं और नए फ्रंट तैयार हो रहे हैं आपको बता दें कि बिहार चुनाव में एक और गठबंधन देखने को मिल सकता है। यह गठबंधन महाराष्ट्र का दल और बिहार की राजनीतिक पार्टी हो सकती है। ऐसे में बताया जा रहा है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना बिहार के चुनावी संघ में अपने उम्मीदवार उतारेगी। शिवसेना के नेता संजय राउत का कहना है कि उनकी पार्टी 40 से 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। साथ ही वह अगले हफ्ते पटना आएंगे और पप्पू यादव सहित स्थान की हर एक पार्टी से बातचीत करेंगे।