तेज प्रताप यादव ने समस्तीपुर (हसनपुर ) से किया नामांकन, भाई तेजस्वी यादव ने दिया साथ

डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। ऐसे में दूसरे चरण के लिए नामांकन का कार्य आखरी स्थिति में पहुंचने वाला है आपको बता दें कि आज राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव हसनपुर की सीट के लिए नामांकन दाखिल कर रहे हैं इसकी घोषणा उन्होंने सोमवार को ही कर दी थी, साथ ही विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपना चुनावी अभियान चालू किया जो समस्तीपुर- रोसड़ा में स्थित है।

नामांकन के लिए तेजस्वी यादव एवं भोला यादव साथ मिलकर 1:00 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए थे। इस समय पर तेज प्रताप के नामांकन में हिस्सा लेने के लिए वहां पर सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ रखी थी, जो उनको देखने आई थी। नामांकन करने से पहले उन्होंने समस्तीपुर के हसनपुरा विधानसभा इलाके की जनता का अभिवादन किया।

इस कार्यक्रम के लिए सुरक्षाकर्मी सुबह के 10:30 बजे से ही मुस्तैद हो गए थे। तकरीबन 11:15 के करीब राज्य प्रदेश महिला सेल उपाध्यक्ष सह शाहपुर की पूर्व प्रमुख अनिता राय अपने समर्थकों के संग रोसड़ा पहुंची और 12:00 बजे के वक्त हसनपुरा थाना के मंगलगढ़ मैदान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का हेलीकॉप्टर उतरा और वही से वह सड़क मार्ग से होते हुए रोसड़ा अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और नामांकन में भाग लिया।