Floating House Bihar : बिहारी युवक ने कर दिया कमाल- पानी में बना दिया तैरता हुआ शानदार घर….. जानें खासियत

Floating House Bihar : बिहार (Bihar) के एक युवक प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) ने 1 हजार स्क्वायर फीट का एक फ्लोटिंग हाउस बनाया। इस घर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे बनाने में ज्यादातर ऑर्गेनिक चीजों का इस्तेमाल किया गया है। इस घर को बनाने के लिए गोबर बांस, भूसा समेत कई चीजों का इस्तेमाल किया गया है। यह घर 6 लाख रूपए की लागत में बनाया गया है। इस फ्लोटिंग हाउस (Floating House) को बनाकर इंजीनियर प्रशांत ने अपना सालों पुराना सपना पूरा किया है।

क्या है इस फ्लोटिंग घर की खासियत

इस फ्लोटिंग घर (Floating House) की खासियत यह है कि इसे पूरी तरह से इको फ्रेंडली बनाने का प्रयास किया गया है। इस घर को तैयार करने के लिए गोबर, बांस,भूसा आदि चीजों का इस्तेमाल किया गया। इस घर की एक और अच्छी बात यह है कि इसे इस तरह से बनाया गया है कि गर्मी के समय में यहां ठंड और ठंड के समय में इस घर के अंदर गर्मी का एहसास होगा।

इस घर को नाव से खींच कर कहीं भी ले जाया जा सकता है। इस वजह से किसी आपात स्थिति में यह घर चलता हुआ अस्पताल भी बन सकता है। इस घर की एक और अच्छी बात यह है कि इसके शौचालय का निर्माण सुखा विधि से किया गया है। जिसका अपशिष्ट इसी घर में लगे पेड़-पौधे और सब्जी पर खाद के रूप में किया जाएगा।

बक्सर में पूरा हुआ प्रोजेक्ट

बड़हरा प्रखंड के बभनगावा के रहने वाले इंजीनियर प्रशांत (Prashant Kumar) ने इस प्रोजेक्ट को स्टार्ट किया। जब प्रशांत ने यह प्रॉजेक्ट स्टार्ट किया तो भोजपुर के प्रशासन ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी थी। मगर बक्सर के डीएम से उन्हें मंजूरी मिल गई।

वहीं पर इस प्रोजेक्ट को पूरा किया गया और फिर आरा लाया गया। आरा के महुली घाट पर गंगा नदी पर मौजूद यह फ्लोटिंग हाउस (Floating House) देखने में काफी मनमोहक लगता है।सोशल मीडिया पर भी इस फ्लोरिंग हाउस की विडियो तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। बिहार में इस फ्लोटिंग हाउस (Floating House) की चर्चा जमकर हो रही है।

यह भी पढ़ें: ये है Bihar का बुर्ज खलीफा- महज 6 फीट की जमीन पर बना दिया 3 मंजिला मकान…..