प्रवासी मजदूर के बेटे ने IIT-रूड़की से बीटेक कर बना गोल्ड मेडलिस्ट, अमेरिका जाकर करेगा Ph.D

डेस्क : बिहार के युवा अब धीरे-धीरे कर सफलताओं की सीढ़ी चढ़कर अपने परिवार वालों, राज्य और देश का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसे में फिर से इस बार एक मजदूर किसान के बेटे ने दूसरे राज्य जाकर पढ़ाई पूरी करके अपना नाम रोशन किया है। आपको बता दें कि इस लड़के का नाम राहुल कुमार है जिस की उम्र 22 वर्ष है और यह नालंदा जिले से है।

रुड़की स्थित प्रौद्योगिकी संस्था(IIT) पूरे देश में सबसे अच्छी प्रौद्योगिकी संस्थान मानी जाती है जहां से डिग्री प्राप्त करना अपने आप में ही एक चैलेंज भरा काम होता है और यहां से 22 वर्षीय लड़के ने अपनी कम उम्र में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे बिहार का नाम रोशन किया है।

राहुल कुमार के पिता मजदूरी करते हैं और वह इस वक्त गुजरात में काम कर रहे हैं। वह दैनिक मजदूर की तरह काम करते हैं साथ ही उनके पास इतनी जमीन नहीं है कि वह अपने राज्य में रहकर काम कर सकें। इस वजह से उनको दूसरे राज्य जाना पड़ता है। राहुल कुमार के पिता का नाम सुनील सिंह है जिनकी उम्र 52 वर्ष है।

राहुल को राष्ट्रपति के डॉक्टर शंकर दयाल शर्मा गोल्ड मेडल के नाम से नवाजा गया है इसमें उन्होंने धातु कर्म और सामग्री इंजीनियरिंग में बीटेक पूरी की है जिसके तहत उन्होंने अपने पूरे साल की पढ़ाई में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं और इसके अनुरूप उनको गोल्ड मेडल भी मिला है। पढ़ाई में इस तरह का उत्साह बनाए रखना आसान बात नहीं होती, ऐसे में राहुल कुमार एक ऐसे विद्यार्थी रहे हैं जिन्होंने पूरे वर्ष इस उत्साह को बनाए रखा और सफलतापूर्वक अपने अकादमिक विषयों में अव्वल दर्जे पर अंक प्राप्त किए साथ ही उन्होंने समाज सेवा का भी पूरा ध्यान रखा जिसके चलते उन्हें राष्ट्रीय सेवा योजना रुड़की का महासचिव बनाया गया।

इसके आधार पर उनको अमेरिका के यूटा विश्वविद्यालय के लिए स्कॉलरशिप भी हासिल हुई है जहां पर वह अपनी पीएचडी की पढ़ाई पूरी करेंगे उसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान आईआईटी के रुड़की के प्रोफेसर अजीत चतुर्वेदी ने कहा कि उन्होंने करीब 1000 छात्रों की एक टीम गठित की है साथ ही इसका नेतृत्व भी किया है इसमें कई सरकारी अधिकारी और कॉलेज प्रशासन के लोग जुड़े हैं। इस बार का यह समारोह डिजिटल तरीके से संपूर्ण हुआ जिसमें कई मुख्य अतिथि मौजूद रहे जिसमें बोर्ड ऑफ गवर्नर्स अध्यक्ष बी वी और मोहन रेड्डी भी शामिल थे।