बिहार सरकार इस फ़ॉर्मूले से देगी 20 लाख लोगो को रोज़गार – JDU कार्यकारिणी में हुआ प्रस्ताव पास

डेस्क : बिहार में रोजगार का मुद्दा शुरू से ही गरमा गरम रहा है क्यूंकि अक्सर ही ऐसा देखा गया है की बिहार के युवाओं को अपना राज्य छोड़कर दुसरे राज्यों की ओर रुख करना होता है क्यूंकि बिहार में रोजगार की स्थिति अच्छी नहीं रही। बीते कुछ वर्षों में अनेकों रोजगार भी पैदा हुए हैं लेकिन हाल ही में हुए बिहार विधान सभा चुनाव 2020 में भाग लेने वाली पार्टियों ने एक से बढ़कर एक रोजगार के वादे किये।

किसी ने 10 लाख नौकरियां देने का वायदा किया तो किसी ने 20 लाख नौकरियाँ देने का वायदा किया। इस वक्त सत्ता रूढ़ पार्टी जेडीयू ने 20 लाख रोज़गार देने पर कार्य करना चालु कर दिया है। आपको बता दें की बिहार में 20 लाख नौकरी देने का प्रस्ताव पास हो चुका है। बिहार के कई पद पर आने वाले समय में अनेको भर्तियां होने वाली हैं और सरकार की ओर से युवाओं के लिए सन्देश है की वह अपनी तैयारी पूरी रखें। बिहार सांसद ललन सिंह से बातचीत में यह साफ़ हो गया है की आने वाले समय में 20 लाख नौकरियां नितीश सरकार निकालने वाली है और वह युवाओं को नौकरी देने का प्रण ले चुकी है।

एनडीए के घोषणा पत्र में यह बात बिलकुल साफ़ हो गई है। बिहार को उच्च स्तरीय न्याय दिलाने के लिए सात निश्चय पार्ट 2 का भी कार्य चल रहा है जिसमें बिहार के नागरिक सर्वप्रथम हैं सरकार के लिए लोगों के हित में फैसला लेना ही सरकार का काम है। पार्टियों द्वारा यह भी घोषणा की गई है की आने वाले समय में FDI नीतियों के तहत बिहार में अनेको कम्पनिया खुलेंगी जिनमें रोजगार निकलना तय है और जितने भी सरकारी विभागों में रिक्त पड़े स्थान हैं वहाँ भर्तियाँ होनी हैं। सात निश्चय योजना के तहत हर घर तक बिजली पहुंचाना और हर सड़क पर सोलर बल्ब जलाना सरकार के ही काम हैं। इसके साथ सिंचाई का पानी हर किसान के खेत तक पहुंचाने की जिमेदारी भी सरकार ने ली है।