भागलपुर में बोले नितीश “हम विकास करेंगे वो सत्यानाश करेंगे ” की नीती का पूरा सच जानें

डेस्क : आज नीतीश कुमार ने भागलपुर जिले में जनता को सम्बोधित किया और कहा कि कुछ लोग अपने झूठे के प्रचार प्रसार में अनाप-शनाप बोले जा रहे हैं। परंतु हमारा काम यह नहीं है कि वापस उनको जवाब दिया जाए। बल्कि हमारा पूरा ध्यान रहता है की जनता के विकास के लिए किस तरीके से सेवा करी जाए। यह कार्य हम करते रहेंगे कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां पर काम नहीं किया गया है और आगे मौका मिला तो हम जरूर बिहार को इतना सक्षम बनाएंगे कि वह स्वावलंबी हो जाए।

हमारी पार्टी के लिए पूरा बिहार हमारा ही परिवार है और हम इसको स्वावलंबी बनाकर रहेंगे। हम बिहार का उत्थान करेंगे। परंतु कुछ लोग इसका विरोध करते आए हैं। वह इस कार्य को पूरा नहीं होने देंगे। इसलिए हम विकास करेंगे वह सत्यानाश करेंगे, पर जनता ही मालिक है और वही फैसला लेती है की कौन रहेगा और कौन जाएगा, हम तो बस इतना बताने आए हैं कि यह फैसला जनता के हाथों में है। बाकी जनता जानती है।