Emergency Help Box : पटना में 51 जगहों पर लगा हेल्प बॉक्स, बटन दबाते होगी Police से बात..

Patna Emergency Help Box: बिहार की राजधानी पटना में बढ़ते जाम और अपराध को रोकने के लिए तरह – तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में राजधानी में आईसीसीसी से पब्लिक एड्रेस सिस्टम और इमरजेंसी कॉल बॉक्स (ECB) का ट्रायल संपन्न किया गया।

बीते सोमवार को 51 में 38 स्पॉट पर लगे इमरजेंसी काल बाक्स के माध्यम से शहर वासियों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी गई। यह ट्रैफिक एसपी पूनम झा की निगरानी में हुआ। अब आइए इस इमरजेंसी कॉल बॉक्स के बारे में जानते हैं।

इस प्रकार करें इस इमरजेंसी कॉल बॉक्स का इन्तजार

दरअसल, ईसीबी के जरिए स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से कैसे जुड़ना है, यह भी बताया गया। ट्रायल के दौरान पहले दिन कारगिल चौक, डाकबंगला चौराहा, भट्टाचार्य चौराहा समेत अन्य जगहों को जाम से मुक्त कराने में पीएसी ने काफी मदद की। इसके कई फायदे हैं, इसकी मदद से लोग आपातकाल के समय सीधे प्रशासन से मदद ले सकेंगे।

इसमें एक हेल्प बटन का ये काम

पटना की भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जिस पोल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाते हैं, उसके पास एक बॉक्स लगाया गया है। इस पर हेल्प नाम का एक बटन है। इसके साथ ही हाई पावर लाउडस्पीकर सिस्टम भी लगाया गया है। पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से कुछ ही सेकेंड में संबंधित क्षेत्र के लोगों तक सूचना पहुंचाई जा सकती है।

फिलहाल यह सुविधा पटना में 51 जगहों पर दी गयी है। इसके तहत इमरजेंसी बॉक्स में हेल्प बटन लगाया गया है। बटन दबाने के बाद किसी भी आपात स्थिति में पुलिस-प्रशासन से मदद मांगी जा सकेगी। इस दौरान आपकी आईसीसीसी में बैठे अधिकारी से सीधी बात होगी। फिर पीड़ित की जानकारी संबंधित विभाग से साझा की जाएगी ताकि तुरंत कार्रवाई की जा सके।