भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किये मतदाता केंद्र के नए आदेश, 2 घंटे की देरी होने पर स्थगित हो सकते हैं मतदान

डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग का सीधा फैसला आया है की अगर किसी भी चुनाव केंद्र में 2 घंटे से ज्यादा समय लिया जाता है और मतदान देर से चालु होता है, तो उस मतदान केंद्र को स्थगित कर दिया जाएगा। इसकी मुख्य वजह यह है की किसी भी कारणवश मतदान देर से हो रहे हैं तो मतों की गिनती चालु करने में समय लगता है। इसीके साथ चुनाव निष्पक्ष तरीके से नहीं हो पाता है।

इस लिए भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बाला मुरुगन डी ने इसकी जानकारी दरभंगा तिरहुत स्नातक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र एवं कृषि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के पदाधिकारियों को दी है। उन्होंने कहा है की अगर किसी भी वजह से परेशानी आती है तो उसको बकायदा डायरी में नोट किया जाना चाहिए। जो भी समस्या या परेशानी मौकाए मतदाता केंद्र से प्राप्त होगी उस पर पदाधिकारी पुनः मतदान की अनुशंसा करेंगे और अनुशासन की अवहेलना करने पर मतदाता केंद्र को स्थगित करेंगे।