नीतीश ने लालू पर साधा निशाना, बोले अगर अपराध और नरसंहार चाहते हैं तो ” हमें वोट ना दें “

डेस्क : बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक के बाद एक रैलियां कर रहे हैं, ऐसे में वह अपने प्रतिद्वंदी के ऊपर हमला बोल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने डुमराव में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर जनता फिर से नरसंहार अपहरण और इसी तरह के अपराध वापिस चाहती है तो कृपया करके हमको वोट ना दें साथ ही अगर आप बिहार से वापस भागना चाहते हैं तभी वोट नहीं दीजिएगा। अगर पुराने लोग वापस सत्ता में आए तो अपहरण का अंबार लग जाएगा।

जब से हमारी सरकार बिहार में है तब से समाज के हर वर्ग के लिए हमने आगे बढ़ चढ़कर काम किया है, हमारा लक्ष्य सिर्फ लोगों को आगे बढ़ाना है और पढ़ाई में बच्चों को नवीनतम शिक्षा दिलाना ही एकमात्र उद्देश्य है। हमने जिले में कई पॉलिटेक्निक संस्थाएं, आईटीआई, एएनएम संस्था बनाकर बच्चों का विकास करने का भरपूर प्रयास किया है इतना ही नहीं कई मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। 8 बनकर तैयार हो गए हैं और 3 बनने वाले हैं। नीतीश कुमार का कहना है कि हम लोगों ने शिक्षा की पूरी व्यवस्था कर रखी है।