पिता के निधन के बाद पॉलिटिकल एक्शन मोड में आये चिराग पासवान, जारी किया विजन डॉक्‍युमेंट

डेस्क : राम विलास पासवान के बाद अब लोजपा का दामन सँभालने के लिए चिराग पासवान अपने पोलिटिकल एक्शन मोड में वापस आ गएं हैं। थोड़े समय के लिए वह राजनितिक चर्चाओं से दूर हो गए थे क्यूंकि वह अपने दिवंगत पिता के श्राद्धकर्म में व्यस्त थे ऐसे में अब जब वह वापस आगये हैं तो आते ही उन्होंने अपने विरोधी उम्मीदवारों पर जमकर हमला बोलना चालु कर दिया है। अब वह लोजपा का चुनाव प्रचार करने के लिए पूरी तरह तैयार हो चुकें हैं। धीरे धीरे वह अपनी चुनाव रैलियां भी चालू करने वाले हैं।

इस दौरान एक बार फिर से उन्होंने अपने विज़न डॉक्यूमेंट की बात कही है और लोगो को “बिहार फर्स्‍ट बिहारी फर्स्‍ट” की याद दिलाई है। उनका कहना है की इस विज़न डॉक्यूमेंट को तैयार करने के लिए 4 लाख लोगो की मदद ली गई है। चिराग पासवान बताते हैं की शायद ही हमारे इस विज़न डॉक्यूमेंट में कोई ऐसा मुद्दा हो जो इसमें नहीं उठाया गया हो। हालांकि आखिर में उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पड़ी करते हुए कहा की हमारे व्‍यक्तिगत संबंध काफी अच्छे हैं और भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने की अपील भी हम करेंगे।

बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के मुख्या उद्देश्य

  • समान काम समान वेतन लागू करेगा।
  • युवाओं के लिए बनेगा रोजगार पोर्टल बनाया जाएगा।
  • सभी महिलाओं को मुफ्त में बस यात्रा की सुविधा मिलेगी।
  • बिहार में पनप रहीअफसरशाही को जड़ से समाप्त करेंगे।
  • फूड प्रोसेसिंग यूनिट को प्राथमिकता के आधार पर सभी जिलों में लगाया जाएगा।