नाले में कूदे उम्मीदवार बोले यहीं बगल में ठहरते हैं सीएम तो क्या इस पर पर्दा डाल दे?

डेस्क : जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे ही नेता अलग-अलग तरीकों से जनता को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में मैदान में उतरे प्रत्याशी लोजपा की तरफ से है जिनका नाम साकार यादव है वह मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र में नाले में उतर कर सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं। जब वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ नारेबाजी करते हुए, बाजार के सामने से लोगों का अभिवादन करते जा रहे थे तभी कुछ दूर जेडीयू एमएलसी के घर के सामने ही नाला खुला हुआ था और जैसे ही उन्होंने वह नाला देखा वैसे ही वह उसमें कूद पड़े और उन्होंने अपना पूरा कुर्ता पजामा नाले के रंग का कर डाला।

आपको बता दें कि लोजपा के प्रत्याशी साकार यादव पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और कुछ महीने पहले तक वह भाजपा के आईटी सेल में कार्यरत थे। साथ ही मधेपुरा विधानसभा से भाजपा के टिकट की दावेदारी में भी वह शामिल रहा करते थे परंतु उसके बाद एनडीए गठबंधन में यह सीट जेडीयू के कोटे में चली गई और वीडियो राजद के बीच सीधा मुकाबला होने लगा।

साकार यादव का कहना है कि यह वो जगह है जहां पर मुख्यमंत्री मधेपुरा आकर बगल में रुकते हैं। साथ ही उनके चेहरे पर लोग भी आस पास आकर दुकानों को बंद करवा कर, कपड़ा लेकर इस नाले को ढक देते हैं परंतु इसका यह मतलब तो नहीं कि यह नाला यहां से खत्म हो जाएगा या स्थिति में कोई सुधार आ जाएगा बल्कि नाला तो वैसे का वैसा ही है मेरा इसमें उतरने का मकसद यह है कि जनता को दिखाया जाए कि असली हाल क्या है और हम एवं हमारे लोग किस तरीके से ग्राउंड लेवल पर उतर कर काम करने की इच्छा रखते हैं।