बिहार की इस यूनिवर्सिटी में गेस्ट फैकल्टी की निकली बंपर बहाली, जानिए डिटेल

डेस्क : बिहार के पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय गेस्ट फैकेल्टी की तीसरी बार वैकेंसी निकाली है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और हार्ड कॉपी विवि मुख्यालय में जमा कर सकते हैं। मेरिट और आरक्षण के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। अभ्यर्थियों को उसी के अनुसार साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

कुलपति की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी जो साक्षातकार को कंडक्ट करेगी इसके बाद फाइनल अभ्यर्थियों की सूची लिस्ट तैयार की जाएगी। जिनका चयन गेस्ट फैकेल्टी के लिए किया जाएगा। इसमें कॉन्ट्रैक्ट पर टेंपरेरी व्यवस्था के अंतर्गत होगी। नियुक्ति पीपीयू के अंतर्गत शिक्षकों के खाली सीटों पर ही गेस्ट फैकेल्टी की नियुक्ति पूरी तरह से कंस्ट्रक्ट पर टेंपरेरी व्यवस्था के अंतर्गत की जाएगी।

शिक्षकों के आ जाने पर उक्त सीटों से उन्हें कार्यमुक्त कर दिया जाएगा। उक्त वैकेंसी में राज्य सरकार के तरफ से असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए जा रही है। उक्त वैकेंसी में राज्य सरकार के द्वारा ज़ारी सभी दिशा-निर्देश का पालन किया जाएगा। प्रति क्लास इन्हें 1500 रूपये और कुल 50,000 रूपए तक महीने में दिए जाएंगे। 11 महीना के लिए यानी कि जुलाई से मई तक का कार्यकाल उनका होगा। बता दे कि इसके बाद हर वर्ष उन्हें रिन्यूअल कराना होगा।

हालांकि, यह वैकेंसी इस बार तीसरी बार है और अभ्यर्थियों को इस बार भी साक्षात्कार और बहाली होने की उम्मीद कम ही लगती है। इसका कारण यह है कि पिछले दो बार आवेदन लेने के बाद और एक बार साक्षात्कार लेने के बाद भी गेस्ट फैकल्टी की बहाली नहीं की गई थी।