आज से बिहार में शिक्षकों की बहाली शुरु, 8386 पदों के लिए ऐसे करे अप्लाई

डेस्क : बिहार के मिडिल स्कूलों में शारीरिक शिक्षकों अनुदेशक की 8386 पदों पर बहाली होने जा रही है। राज्य सरकार ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। शारीरिक शिक्षक और स्वास्थ्य अनुदेशक की नियुक्ति का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह खुशखबरी है। बहाली के लिए आज यानी कि 11 अप्रैल से आवेदन लिया जाएगा।

बिहार शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने नियुक्ति को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया है। भारत निर्वाचन आयोग से पूर्व सहमति के आधार पर समय सारणी भी जारी कर दी गई है। आपको बता दें कि इन पदों की स्वीकृति पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकाय के अंतर्गत पूर्व में ही दी गई है। नियोजन इकाई के सदस्य सचिव द्वारा अभ्यर्थियों की औपबंधिक मेधा सूची 29 अप्रैल को जारी की जाएगी।

29 अप्रैल को मेरिट लिस्ट पर आपत्ति प्राप्त करने के लिए सूची को जिले के एनआईसी के फोटो पर प्रकाशित किया जाएगा। 29 अप्रैल से 5 मई तक आपत्ति प्राप्त की जाएगी। इसके बाद नियुक्ति प्राधिकरण से मेघा सूची पर अंतिम रूप से 9 मई तक अनुमोदन प्राप्त किया जाएगा। और 9 मई को ही ज़िले के एनआईसी पोर्टल पर अंतिम मेधा सूची प्रकाशित की जाएगी।रिर्पोट के अनुसार,12 मई को ज़िला स्तर पर कैंप आयोजित कर मेघा क्रम में अभ्यर्थियों आमंत्रित करके उनके प्रमाण पत्रों की जांच और चयन सूची तैयार की जाएगी। वहीं,13 मई को कोटिवार रिक्ति के मुताबिक चयन सूची जिला के एनआईसी पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।

फिर 1 अप्रैल को सदस्यों एवं कर्मियों को जिला स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।आपको बता दें कि जिला पदाधिकारी द्वारा आरक्षण बिंदु का अनुमोदन 6 अप्रैल तक किया जाएगा। इसके बाद 8 अप्रैल तक जिला पदाधिकारी द्वारा विद्यालयवार पदों को उपावंटित किया जाएगा। वहीं 11 अप्रैल को नियोजन इकाई द्वारा रिक्त पदों का एनआईसी पोर्टल पर प्रकाशित कर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति पत्र 28 मई को दिया जाएगा।