बिहार का सबसे लम्बा एलिवेटेड रोड बनकर तैयार, आज होगा सीएम नितीश द्वारा उदघाटन

डेस्क : बिहार सरकार आज बिहार वासियों को अपना पहला तोहफा देने जा रही है। आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार के सबसे बड़े एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया जाएगा। यह उद्घाटन श्री नीतीश कुमार द्वारा किया जाना है। उद्घाटन के पश्चात इस एलिवेटेड रोड पर वाहनों का आवागमन चालू किया जाएगा। इस एलिवेटेड रोड के चलने से दक्षिण और उत्तर बिहार वासियों को आने जाने में आसानी हो जाएगी। आवागमन के साथ ही वह लोग जो उत्तर बिहार से दक्षिण और दक्षिण बिहार से उतर बिहार जाना चाहते हैं वह सभी आसानी से अपना सफर तय कर सकते हैं।

यह एलिवेटेड रोड 12 किलोमीटर लंबा है और इसका निर्माण पटना-दिल्ली रेललाइन के ऊपर किया गया है। यह प्रद्योगिकी का एक अनूठा नजारा है। इस एलिवेटेड रोड को पूरा करने के लिए करीब 1200 करोड़ रुपए का खर्च आया है, जिसको अब सफलतापूर्वक पूरा किया जा चुका है। आपको बता दें कि ना केवल आने जाने में सहूलियत होने वाली है बल्कि कुछ ऐसे इलाके जहां पर पहुंचने में लोगों को घंटों ट्रैफिक में इंतजार करना होता था, अब वहां पर आसानी से पहुंच सकेंगे जिसमें औरंगाबाद, बिहटा, एम्स ,पटना, आरा, नौबतपुर जैसे शहर आते हैं।

उद्घाटन के दौरान यहां पर उपमुख्यमंत्री की भी मौजूदगी रहेगी जिसमें तारकेश्वर प्रसाद एवं रेनू देवी अतिथि के तौर पर दिखेंगे। इस एलेवेटेड रोड के बन जाने से उत्तर और दक्षिण से आने जाने वाली गाड़ियों को काफी सहूलियत मिलने वाली है और इतना ही नहीं बल्कि व्यवसाइक दृष्टि से भी बिहार के लोगो के लिए यह लाभप्रद रहेगा। बिहार के विकास पथ निगम के मैनेजिंग डाइरेक्टर संजय अग्गरवाल ने कहा की यह सबसे लम्बा एलिवेटेड रोड होगा जो बिहार के विकास को गति देगा।