मिथिलावासियों के लिये विदेश यात्रा हुई आसान, जल्दी ही शुरू होगी दुबई के लिए हवाई सेवा…

डेस्क : दरभंगा वासियों के लिये विदेश की यात्रा अब बेहद आसान होने वाली है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अभी कुछ समय पहले ही दरभंगा से हवाई यात्रा की शुरुआत हुई हैं। अब जल्द ही दरभंगा से दुबई का सफ़र भी शुरू होने की खुशखबरी आयी है। अब मिथिलांचल व उत्तर बिहार के लोगों के लिए देश के दर्जनभर महानगरों के अलावा दुबई तक की हवाई यात्रा जल्दी ही शुरू होने वाली है।

इसके लिए स्पाइसजेट ने घोषणा करते हुए कहा है कि फिलहाल यह सेवा दरभंगा से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू तक ही मिल रही है। पर जल्दी ही स्पाइसजेट की ओर से दिल्ली मुंबई और बेंगलुरू होते हुए अहमदाबाद, अमृतसर, देहरादून, गुवाहाटी, जयपुर, मैंगलोर, मदुरई, चेन्नई, पुणे, सूरत और उदयपुर के अलावा दुबई तक की हवाई यात्रा भी दरभंगा के यात्री के लिए शुरू की जाएगी।

सेवा प्रदाता कंपनी स्पाइस जेट ने इस दिशा में सभी जरूरी कदम उठाने की कवायद शुरू कर दी है। यह सेवा यात्रियों के बड़ी संख्या में माँग देखते हुए शुरू की जा रही है। चुकीं अभी हाल-फिलहाल ही दरभंगा से दिल्ली,मुंबई और बेंगलुरु जैसे महानगरों तक के लिए हवाई सेवा शुरू की गई है, और इन रूट के लिए बड़ी संख्या में यात्री मिल रहे हैं।

ऐसे में इतने अच्छे रुझान को देखते हुए स्पाइस जेट ने यात्रियों की संख्या व इलाके के महत्व को देखते हुए स्पाइस जेट ने दरभंगा को देश के अन्य महानगरों से जोड़ने की घोषणा की है। साथ ही देश के कई नए महानगर और दुबई जैसे विदेशी शहर को भी दरभंगा से कनेक्ट करने की कवायद शुरू कर दी है।इस के लिए स्पाइसजेट की ओर से टिकट बुकिंग भी करने की घोषणा कर दी गई है। यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।