बिहार : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, करोड़ों के जिंदा कछुओं के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

डेस्क : भारत में तस्करी की खबर अंग्रेजों के ज़माने से आती रहती हैं। हाल ही में एक और तस्करी की बड़ी खबर आ रही है। बिहार के गोपालगंज जिले में दो तस्करों को धरा गया है। यह गोपालगंज के एक ट्रक में पाए गए हैं बता दें कि इन कछुओं की कीमत करोड़ों रुपए है।

बिहार की सीमा कुचायकोट थाने के बलथरी चेक पोस्ट पर सभी गाड़ियों को चेक किया जा रहा था इन गाड़ियों की चेकिंग के दौरान पुलिस एक-एक करके सभी वाहनों को चेक कर रही थी तभी पुलिस को एक ट्रक पर शक हुआ शक के पक्ष में उन्होंने तलाशी शुरू की। शक की वजह से जब पुलिस वालों ने ट्रक में चेकिंग शुरू की तो उसमें अनेकों कछुओं को देखकर पुलिस वाले हैरान रह गए। जैसे ही पुलिस ने इतने कछुए देखे वैसे ही ट्रक में बैठे संचालकों से बात की और उनको पकड़ लिया। जब थानाध्यक्ष ने दोनों तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ तो उनको पता लगा कि यह दोनों बड़े स्तर के तस्कर हैं। तस्कर कछुओं की खेप को लेकर उत्तर प्रदेश से कानपुर जिले होते हुए पश्चिम बंगाल के दालकोला इलाके में जा रहे थे, आपको बता दें कि इस वक्त कछुए इतने ज्यादा है कि उनकी गिनती की जा रही है।