डिप्टी सीएम के पास पहुंचा बेगूसराय के खेत में नीलगाय के बढ़ते कहर से किसानों को निजात दिलाने का मामला

बेगूसराय : बिहार में नीलगाय के बढ़ते कहर पर रोक लगाने को लेकर राज्यसभा सदस्य प्रो. राकेश सिन्हा ने इस संबंध में कार्रवाई की मांग बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद से किया है। उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद को लिखे पत्र में प्रोफेसर सिन्हा ने कहा है कि बिहार के दियारा क्षेत्र में किसानों को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है। जंगली नीलगाय (नील बकरी) की संख्या और आक्रमकता बढ़ती जा रही है।

यह बड़े पैमाने पर किसानों की फसल को नुकसान कर रहे हैं। फसलों के नुकसान से आहत किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं। पूरे बिहार के में तो नीलगाय का आतंक है ही लेकिन विशेषकर बेगूसराय के चमथा दियारा, शाम्हो दियारा समेत बछवाड़ा, बलिया, साहेबपुर कमाल, डंडारी, भगवानपुर, मंसूरचक, वीरपुर, तेघड़ा, मटिहानी, बरौनी, चेरिया बरियारपुर और बखरी में किसान काफी संकट में हैं। सैकड़ों किसानों ने इसके लिए ज्ञापन दिया है और किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर इस पर रोक लगाने की गुहार लगाई है।‌

इसलिए कृषि विभाग, वन विभाग और जिलाधिकारी के साथ समन्वय बनाकर यथाशीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो किसानों की स्थिति और दयनीय हो जाएगी। इस मामले पर अविलंब कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान करने की कृपा करें। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार किसानों के हित एवं किसानों के उत्थान के लिए संकल्पित है तथा लगातार इसके लिए काम किए जा रहे हैं।

किसान के हर समस्या के निदान का सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है तो उम्मीद है कि इस भीषण समस्या का भी अवश्य समाधान होगा। इसके साथ ही प्रो. राकेश सिन्हा ने उपमुख्यमंत्री को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि आपके नेतृत्व में वित्त मंत्रालय सहित आवंटित अन्य विभागों में उल्लेखनीय प्रगति और कार्य संपन्न होता रहेगा, आपकी कार्यक्षमता पर हम सबको गर्व है।