बिहार के 21 विधायकों ने दसवीं भी नहीं करी पास और बन गए एमएलए जाने कितने हैं पढ़े-लिखे

डेस्क : बिहार विधान सभा चुनाव नजदीक आ गए हैं ऐसे में चुनावी बयार बहनी चालू हो गई है और इस चुनावी बयार में सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी सुरीली धुन बजा रही हैं। इस बार विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा मुद्दा जो उठाया जा रहा है वह है विकास का। विकास के मुद्दे पर हर नेता अपनी राय दे रहा है और बता रहा है कि किस इलाके में कितना विकास हुआ है।

परंतु यह बात तो सबको ही पता है कि जो जितना पढ़ा लिखा है वह उसी हिसाब से राज्य में तरक्की लेकर आएगा। असल में जितने भी चुने गए विधायक हैं वह 100% पढ़े-लिखे भी नहीं है, कुछ तो ग्रेजुएट ही नहीं है कुछ दसवीं भी पास नहीं है और कुछ पांचवी फेल है। हाल ही में आए एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के अनुसार यह बताया गया है कि 94 विधायक पांचवी से बारहवीं तक ही पढ़े हैं और बिहार के 10 विधायक ऐसे हैं जो सिर्फ आठवीं पास है। साथ ही 30 विधायक दसवीं पास हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 53 विधायक 12वीं पास है और 134 विधायकों ने अपनी शिक्षा ग्रेजुएट स्तर या उससे ऊपर की दर्ज करवाई है।

अगर महिलाओं की बात करें तो बिहार विधानसभा में 28 महिला विधायक मौजूद है साथ ही 15वी विधानसभा में इनका आंकड़ा 34 था। आपको बता दें कि 243 सदस्यों वाली विधानसभा में मात्र 11.5 फ़ीसदी प्रतिशत महिलाएं रह गई है। पिछली बार इसका औसत 14% था सबसे ज्यादा शिक्षित महिलाएं कांग्रेस में है, जिन्होंने स्नातक तक पढ़ाई पूरी की है। जदयू की तरफ देखे तो 9 विधायक एम् ऐ है और एक एलएलबी और एक के पास डॉक्टरेट की डिग्री मौजूद है। आरजेडी के 10 विधायकों में से मात्र दो ही ग्रेजुएट है और एक को डॉक्टरेट की डिग्री हासिल है और जेडीयू में एक निरक्षर महिला है।