अपने निराले अंदाज में दम भरते नजर आए तेजस्वी : लड़े के बा, जीते के बा, करे के बा..

डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का एक निराला चेहरा लोगों के बीच सामने आया है जिसमें उन्होंने बीते मंगलवार को औरंगाबाद के गांधी मैदान में आयोजित सभा के दौरान लोगों से वोट करने की मांग की। एक अलग अंदाज में वह भीड़ से बातचीत करते नजर आए आपको बता दें कि यह अनोखा दृश्य कुछ इस तरह का था कि तेजस्वी सवाल पूछते और भीड़ उसका जवाब देती।

उन्होंने कहा लड़ाई के “बाद जीते के बा करे के बा” साथ ही उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि कोई वोट कटवा आए उस पर ध्यान नहीं देना है। हर एक व्यक्ति कम से कम नहीं तो 10 लोगों को वोट दिलवाने के लिए लेकर आए क्योंकि हम यहां पर पकाऊ भाषण देने नहीं आए हैं हम ठेठ बिहारी हैं। बिहार में विकास के मुद्दे को लेकर कहा कि ना ही तो कोई कारखाने लगे, ना ही तो रोजगार मिला, अब सवाल पूछे भी तो किससे पूछें ? इसके बाद सत्ता में आने का सिर्फ एक मौका मिल जाए तो आप लोगों की सारी उम्मीदें पूरी कर देंगे साथ ही 10 तारीख को नीतीश कुमार की विदाई बिहार से तय है।

शासन के 15 वर्ष के भीतर बिहार में गरीबी बेरोजगारी बढ़ी है और जो व्यक्ति पिछले 15 साल में युवाओं को रोजगार नहीं दे सका,फैक्ट्रियां नहीं खोल सका, भ्रष्टाचार नहीं रोक सका वह आने वाले 15 साल में कुछ नहीं कर सकता। क्योंकि अगर वह कुछ कर रहे होते तो यहां के लोग पढ़ने के लिए कोटा और काम की तलाश में मजदूरी करने दूसरे प्रदेश में जा रहे होते। अगर हमारी सरकार बनती है तो सारी प्रतियोगिता परीक्षाओं की फीस को माफ कर देंगे साथ ही जो अभ्यार्थी परीक्षा देने जाएंगे उनका किराया भी माफ किया जाएगा और आंगनवाड़ी, विकास ,मित्र जीविका ,आशा के कार्यकर्ताओं एवं अन्य कर्मियों को मानदेय में ₹4000 की बढ़ोतरी की जाएगी।