तेज प्रताप ने पिता की तस्वीर सामने रख माँ से माँगा आशीर्वाद और सिम्बल

डेस्क : बिहार चुनाव में दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों की तस्वीर साफ होती नजर आ रही है, ऐसे में जो बची कुची गुंजाइश है वह आने वाले दो-तीन दिनों में पूरी तरह से साफ हो जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव संग पत्नी राबड़ी देवी के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा कर चुके हैं। वह समस्तीपुर के हसनपूरा विधानसभा सीट पर 13 अक्टूबर को नामांकन दर्ज करेंगे। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से दी और कई तस्वीरें भी शेयर करें।

जैसे ही नाम दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी उसके बाद वह रोसड़ा के कर्पूरी ठाकुर स्टेडियम में आयोजित होने वाले जनसभा को संबोधित करेंगे उनके लिए स्पेशल हेलीकॉप्टर बुक किया गया है, जिसकी मदद से वह कर्पूरी ठाकुर स्टेडियम में पहुंचेंगे। इसके बाद उन्होंने तीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी की है जिसके जरिए वह जनता से जुड़ेंगे। जनता से जुड़ने के लिए उन्होंने 823522227,8235222266 और 8235222255 नंबर जारी किया है। इस बार बाकी तैयारियां पिछली बार के जुलूसों की तरह नहीं होगा, बल्कि कोविड-19 की गाइडलाइन को फॉलो किया जाएगा और सारे कोरोनावायरस से बचने के लिए जिस प्रकार के भी ऐतिहात ध्यान में रखने चाहिए वह रखे जायेंगे।