NDA को स्पष्ट बहुमत प्राप्त, नितीश की लगी नैया पार, राजद ने दिया कड़ा मुकाबला

डेस्क : बिहार चुनाव में गिनती करने के लिए 16 घंटे लग गए। बिहार विधानसभा चुनाव में शुरुआती दौर में राजद ने अच्छी खासी बढ़त बना रखी थी परंतु जैसे-जैसे दिन बीतता गया और वोटों की गिनती होती गई तो नीतीश कुमार की नैया भी पार लगती गई।आपको बता दें की इस बार एनडीए की सरकार बिहार में बन गई है।

एनडीए की सरकार 125 सीटों के साथ बनी है। वही बात करें राजद की तो उनके पास मात्र 110 सीटें आई है। आपको बता दें कि जीडीयू को 2015 में 71 सीटें प्राप्त हुई थी। परंतु इस बार उनको मात्र 93 सीटें प्राप्त हुई है। इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू पार्टी को लोजपा पार्टी की ओर से काफी नुकसान झेलना पड़ा और ऐसे में लोजपा पार्टी को मात्र 1 सीट ही प्राप्त हुई है। अगर बात करें अन्य गठबंधन साझेदारों की तो हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के पास 4 सीटें हैं विकासशील इंसान पार्टी को भी 4 सीट प्राप्त हुई हैं। कांग्रेस के खाते में 19 और भाकपा के पास 12 सीटें आई हैं। साथ ही बात करें अगर असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व में तो ए आईएमआईएम को 5 सीटें प्राप्त हुई।

अब विरोधी पार्टी राजद की ओर से एनडीए पर धांधली का आरोप लगाया जा रहा है और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आचार्य श्रीनिवास का कहना है कि मंगलवार को जो वोटिंग की गिनती हुई है उसमें हेरफेर की गई है। ऐसे में उन्होंने अपने ज्ञापन भी सौंप दिए हैं और कहा है कि महागठबंधन के जितने भी नेता थे उन्होंने अपने उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र नहीं जमा करवाया है। इस कारण इनकी शिकायत की गई है ऐसे में रात के 9:00 बजे कांग्रेस और राजद के नेता दफ्तर पहुंचे थे जहां पर उन्होंने मीटिंग की और करीब 2 दर्जन की सीटों को सौंपते हुए कहा की जहां पर हमारी जीत की घोषणा हो चुकी थी वहां पर रिकाउंटिंग करके हमें हराया गया है यह हार हम नहीं सहेंगे और उसके खिलाफ हम आवाज जरूर उठाएंगे।