ब्रेकिंग न्यूज : भाजपा ने द्वितीय चरण के लिए जारी किए 46 कंडिडेटों की लिस्ट

पोलिटिकल डेस्क : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर बिहार भाजपा ने द्वितीय चरण के चुनाव के लिए अपने 46 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। इसमें राज्य के विभिन्न सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। जिसमें बेगूसराय के तीन सीट बछवारा , बेगूसराय सदर और बखरी सीट के लिए भी उम्मीदवारी तय कर दी गई है। बेगूसराय सदर से कुंदन सिंह , बछवारा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता और बखरी(सु) सीट से रामशंकर पासवान को बीजेपी ने टिकट देकर मैदान में भेजा है।

आपको बता दे भारतीय जनता पार्टी की तरफ से 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी गई है। सूची में सबसे पहले नंबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे नंबर पर जेपी नड्डा मौजूद हैं। बिहार के डिप्टी मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी एवं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस सूची में शामिल है। आगे की ओर रुख करें तो केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव, विधानसभा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, अश्विनी कुमार चौबे, राधा मोहन सिंह, रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, स्मृति ईरानी, आरके सिंह, नित्यानंद राय धर्मेंद्र प्रधान हैं।

अन्य उमीदवारो के नाम नीचे दिए गए पत्र में मौजूद हैं। भाजपा के द्वारा प्रकाशनार्थ पत्र भी जारी किया गया है जिसमें लिखा है चुनाव आयोग के निर्णय में बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के निमित्त भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बिहार चुनाव हेतु स्टार प्रचारक होंगे जो बिहार में एनडीए के उम्मीदवारों की जीत पक्की करने हेतु उनके पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे।