महागठबंधन के सभी दलों के नेताओं ने भरी हुंकार, कहा हम पांच पांडव हमारी जीत तय है

पोलिटिकल डेस्क : राज्य भर के साथ साथ बेगूसराय जिले में चुनावी दंगल शुरू है। हर ओर से राजनीतिक आजमाइश शुरू है, रविवार को भाकपा अंचल कार्यालय पर महागठबंधन के नेताओं की विस्तारित बैठक आयोजित की गई । उक्त बैठक में कांग्रेस, राजद, सी. पी. आई (M), सी. पी. आई (ML) सहित सी. पी. आई के प्रखंड, जिला और कई दल के राज्य स्तरीय नेता उपस्थित थे । सभी नेताओं ने महागठबंधन में पूर्ण विश्वास के साथ एकजुटता का प्रदर्शन करते हुये जिले के तेघरा विधानसभा से महागठबंधन उम्मीदवार रामरतन सिंह के विजय का शंखनाद करते हुए अपने अपने क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को तन मन धन से जुटने का आह्वान किया l

सभी नेताओं ने तन मन धन से चुनाव में लगने की बात कही वरिष्ठ कांग्रेस नेता नंदकिशोर सिंह और रामनारायण सिंह ने सभी नेताओं और युवाओं को विस्तार से बताते हुये चुनाव का मंत्र फूंका , वहीं युवा नेता चून चून राय ने जोशीले अंदाज में कहा हमारा प्रत्याशी राम रतन एक व्यक्ति नहीं सब के दिल में रहते हैं। और हम सब राम रतन है अपनी संसाधनों सहित हम राम रतन जी के साथ अगली कतार में खड़े मिलेंगे l राजद नेता ने ख़ुशी जाहिर करते हुये कहा संकट की घड़ी में अब नेता के पीछे भगाना नहीं पड़ेगा नेता हमारे दरवाजे पर खड़ा मिलेगा l इनके अतिरिक्त दर्जनाधिक नेताओं ने अपनी बातों को रखते हुए प्रत्येक बूथ पर जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया । सी. पी. आई (M) और माले नेताओं के साथ सी. पी. आई. नेताओं ने एकजुटता प्रदर्शित करते हुये कहा महागठबंधन के हम पांच पांडव है हमारी जीत निश्चित है। वही प्रत्याशी राम रतन सिंह ने कहा महागठबंधन की जीत तेघरा के जनता की जीत होगी हम कल भी सच के साथ थे, आज भी हैं और कल भी सच के साथ रहेंगे । सभा का संचालन नेता प्रहलाद ने किया ।

सोमवार को तेघड़ा से महागठबंधन प्रत्याशी भरेंगे नामांकन पर्चा 12 अक्टूबर को 10 बजे बीहट पार्टी कार्यालय से उम्मीदवार नामांकन के लिये कार्यकर्ताओं के साथ तेघरा के लिये प्रस्थान करेंगे l नामांकन में महागठबंधन के सभी दल के नेता उपस्थित रहेंगे l