भाजपा सांसद मनोज तिवारी को मिली जान से मारने की धमकी

डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मंत्रियों के प्रचार प्रसार का दौर खत्म हो चुका है। ऐसे में बुधवार को 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। परंतु, ऐसे में बिहार में चुनावी सभाओं ने जोर पकड़ लिया है और आज नीतीश कुमार नालंदा में अपनी चुनावी सभा को संबोधित करने जा रहे हैं। दूसरी ओर से तेजस्वी यादव भी जनता को संबोधित करते नजर आएंगे।

ऐसे में सांसद मनोज तिवारी का कहना है कि उन्हें गोपालगंज की सभा के दौरान जान से मारने की धमकी मिली जिसमें उन्होंने बताया कि सोमवार को कैमूर जिले के कुदरा में स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते दौरान उनको फोन पर यह संदेश प्राप्त हुआ कि उनकी जान को खतरा है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है कि एक महीने से तेजस्वी यादव अपने दल के एक दर्जन से ज्यादा मंत्रियों के साथ बिहार की सत्ता को पलटने का पूरा जोर लगा रहे हैं। परंतु क्या वह बिहार के युवाओं को रोजगार दे पाएंगे और क्या इस मुहिम के लिए वह कभी नीतीश कुमार के पास पूछने के लिए गए ?

अगर बात करें अन्य नेताओं की तो उसमें नाम आता है चिराग पासवान जो कि लोजपा अध्यक्ष हैं जिनका कहना है कि वह अपने पापा का सपना साकार करना चाहते हैं और बिहार में शराबबंदी की समीक्षा करना चाहते हैं। एक तरफ तेजस्वी यादव का पूरा जोर इस बात पर दिया जा रहा है कि जैसे ही सरकार बनती है तो पहली कैबिनेट मीटिंग में वह 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे। जिसमें वह कह रहे हैं कि हाल फिलहाल में ही विभिन्न विभागों में 4.5 लाख पद खाली पड़े हैं जिनमें भर्ती की जानी है।