हिंदू नहीं बल्कि..मुस्लिम परिवार में जन्मी है Rani Chatterjee, जानिए- क्यों मुस्लिम से हिंदू बनी…

Rani Chatterjee: भोजपुरी फिल्म की बोल्ड अदाकारा रानी चटर्जी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। रानी चटर्जी अपनी बोल्ड अंदाज को लेकर काफी लोकप्रिय है। इन्होंने भोजपुरी सिनेमा में काम करने के अलावा मस्तराम जैसे कई अनेक वेब सीरीज में भी अभिनय की है।

रानी ने भोजपुरी इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी है। यह लगातार कुछ न कुछ अपने प्रशंसकों के लिए लेकर आती रहती हैं। वे सोशल मीडिया पर भी यह काफी लोकप्रिय हैं। लेकिन क्या आप रानी चटर्जी के असली आइडेंटिटी को जानते हैं। जी हां रानी चटर्जी की असली आइडेंटिटी कुछ और है। शायद आप लोगों में से बहुतों को नहीं पता होगा। तो आइए आज विस्तार से जानते हैं।

इस वजह से बदला नाम : रानी चटर्जी का असली नाम सबिहा शेख है लेकिन उन्होंने अपनी पहली फिल्म से ही अपनी पहचान बदल ली थी। दरअसल, एक्ट्रेस के नाम बदलने के पीछे एक दिलचस्प कहानी है, जिसके बारे में उन्होंने खुद भी बताया है। उन्होंने 14 साल की उम्र में साल 2004 में ससुरा बड़ा पइसवाला से एक्टिंग शुरू की थी और उन्हें मंदिर में एक सीन शूट करना था। जब फिल्म के इस सीक्वेंस की शूटिंग चल रही थी तो वहां मीडिया के अलावा लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। फिर मेरा नाम डायरेक्टर से पूछा गया तो उन्होंने रानी को बता दिया।

असली नाम सबिहा शेख : डायरेक्टर ने ऐसा इसलिए किया ताकि जातिवाद की आड़ में मंदिर में शूट किए गए सीन पर कोई विवाद खड़ा न हो। उन्होंने मंदिर प्रशासन के साथ किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए सबिहा का नाम रानी रखा। अब आश्चर्य होता है कि उनका उपनाम चटर्जी कैसे पड़ा तो इसके पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है। दरअसल, जिस दौर में सबिहा ने डेब्यू किया था,

उस दौरान रानी मुखर्जी काफी मशहूर थीं और जब एक्ट्रेस का पूरा नाम पूछा गया तो डायरेक्टर ने मीडिया वालों को चटर्जी बताया। ऐसे में उनका नाम रानी चटर्जी हो गया और इस फिल्म को काफी पसंद किया गया तो उन्होंने इसे ही अपनी पहचान बना लिया।

नाम बदलने पर परिवार वाले नाराज : पहचान बदलने से सबिहा का परिवार काफी नाराज था, लेकिन बाद में वे मान गए क्योंकि यह नाम उनके करियर के लिए लकी साबित हुआ। तब से उन्होंने खुद ही तय कर लिया था कि अब से वह खुद को रानी चटर्जी ही कहेंगी। आज भी उनके सोशल अकाउंट इसी नाम से चलते हैं और लोग उन्हें खूब पसंद भी करते हैं।