इस IAS दंपती के कार्यों को जानकर आपको होगा गर्व, शहर के किसी भी आदमी को भूखा नहीं सोने देते

वायरल सन्देश : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहारा गोरखपुर में कोरोना वायरस को लेकर काफी सख्ती बरती जा रही है। यहां पर लोग सख्ती से लोकडाउन का पालन करें इसलिए पुलिस चप्पे चप्पे पर पहरा दे रही है। पर इसके चलते कई लोगो की रोजी रोटी बंद हो चुकी है। जिनकी रोजी रोटी बंद हो गई है उनके लिए आगे आएं है दो आईएएस दम्पति। इनका परिचय ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम सहजनवां अनुज मलिक है। लोगो तक रोज जरूरत का सामान पहुँच सके इसलिए उन्होंने नौ ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत कर दी है। इसकी ख़ास बात यह है की यहां पर लोगो को किसी भी तरह की डिलीवरी फीस नहीं देनी होती है। इस पोर्टल पर इस बात का भी ख्याल रखा जा रहा है की कहीं लोग ज्यादा रेट पे न खरीदें और बेचें।

इनके द्वारा कई ऐसे बाजार सील करें गयें है जोकि काला बाजारी कर रहे थे और साथ ही ज्यादा रेट में अपना माल बेच रहे थे। इस तरह की मनमानी को रोकने के लिए खुद अपने प्रयास से सदर तहसील परिसर में कम्यूनिटी किचन का संचालन शुरू कर दिया जहां पर 1500 लोगों को खाना रोज़ पहुंचाया जा रहा है। इलाके की एसडीएम यानी सहजनवां अनुज मलिक ने खुद सेवी संस्थाओं के साथ आगे आकर तहसील क्षेत्र के हर गरीब इंसान तक खाने के पैकेट और खाद्यान्न सामग्री पहुंचाने का दाइत्व उठाया है। वह हाइवे से लेकर गलियों तक का हर जगहसे निरिक्षण करती है। जो लोग वापस गोरखपुर लौट रहे थे हाल ही में उन्होंने उनको खाना पीना का इंतजाम भी करवाया।