पीएम नरेंद्र मोदी बने दुनिया के पहले नेता जिन्हे व्हाइट हाउस ने किया फॉलो

डेस्क : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनियाभर में देश का डंका बज रहा है। जैसे भारत एवं विश्व शक्ति बनकर उभरने की राह पर चल पड़ा हो , आपको बता दें व्हाइट हाउस के ट्विटर हैंडल ने पीएम नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल को फॉलो किया है। बताते चलें कि यह बात इसलिये महत्वपूर्ण हो गयी है, क्योंकि व्हाइट हाउस का ट्विटर हैंडल दुनिया के किसी नेता को फॉलो नहीं करता है खास बात यह भी है कि व्हाइट हाउस पूरी दुनिया में सिर्फ 19 ट्विटर अकाउंट को फॉलो करता है उनमें पीएम मोदी के अलावा पीएम इंडिया और भारत के प्रेसिडेंट के ट्विटर हैंडल शामिल है भारत सरकार ने कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए दुनिया के कई देशों को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवाई की आपूर्ति की है, इनमें से अमेरिका भी शामिल है। आपको बता दें कि इस दवा के अमेरिका को निर्यात के फैसले के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी और भारत का आभार जताया था।

इससे यह साफ ज़ाहिर होता है की इस वक्त अमेरिका को भारत की कितनी जरूरत है। आपको बता दें की अमेरिका अपने आपको विश्व का सबसे ताकतवर देश बताता था। पर कोरोना वायरस के आगे उसने घुटने टेक दियें है। आपको बता दें की अमेरिका व्हाइट हॉउस कुल चार ट्विटर हैंडल संभालता है जोकि 17 अकाउंट है और उसमें से 4 भारत के हैं।

इससे यह पता चलता है की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वहां के सबसे ज्यादा चहते और एकमात्र लीडर हैं जिनकी प्रशंसा इस वक्त व्हाइट हॉउस कर रहा है। अब इससे यह भी पूरे विश्व में एक सन्देश जा रहा है की भारत के प्रधान मंत्री के बाकी देशो से अंतर्राष्ट्रीय सम्भन्ध बहुत ही बढ़िया हैं। आपको बता दें की दो अकाउंट भारत के अमेरिका ही संभालता है जिसका मतलब है की वह कूटनीतिक रूप से भारत को पसंद करता है। अमेरिका के पास अब भारत ही एक देश है जिसपर उसकी आँखें गड़ी हुई हैं और मदद की आस लगाए है। जब से कोरोना वायरस हर राज्य में घुसा है तब से वह रोजाना बाकी देश के नेताओं और अधिकारियों से फ़ोन पर बातचीत करते रहते हैं।