कल ही 23 दिसंबर को सजग ने अपनी पत्नी और परिवार वालों के साथ मनाया था शादी का सालगिरह

बेगूसराय : एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष सजग सिंह की मौत गुरुवार को एक सड़क हादसे में लगभग 4 बजे शाम को हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक सजग सिंह बरौनी प्रखंड रोड में बथौली ढाला के आस पास लगभग 4:00 बजे शाम में अपनी बाइक से दुर्घटनाग्रस्त हुए थे। उन्हें गंभीर रूप से चोट लगी थी। इलाज के लिए उनको शहर के ग्लोकल हॉस्पिटल में पहले भर्ती कराया गया था। लेकिन उनकी स्थिति को बिगड़ते हुए देखकर डॉक्टर ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया था। बेगूसराय से पटना एंबुलेंस की गाड़ी से ले जाने के क्रम में सजग सिंह ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सजग सिंह का घर बिहार के गया जिला में है ।लेकिन वर्तमान में वह नगर थाना क्षेत्र के विश्वनाथ नगर में अपना घर मकान बनाकर रहते थे । उनके पिता संजय किशोर प्रसाद सिंह कोऑपरेटिव कॉलेज में लाइब्रेरियन के पद पर कार्यरत हैं, जो 2021 के दिसंबर माह में सेवानिवृत्त होंगे।

सजग सिंह बीते दिन ही 23 दिसंबर को अपनी पत्नी और परिवार वालों के साथ मनाया था शादी का अपना सालगिरह : एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष सजग सिंह की शादी 23 दिसंबर को मुंगेर जिला के एक गांव में पिछले वर्ष 2019 को हुए थे। उसने 23 दिसंबर को अपने शादी का सालगिरह पूरे परिवार के साथ मनाया था। लेकिन उसे क्या पता था कि गुरुवार को सदा के लिए हम इस दुनिया से चले जाएंगे। सजग दो भाई थे। एक छोटा भाई का नाम सधन सिंह है। सजग सिंह के मौत होने के बाद परिवार वालों का हाल रो-रोकर बुरा है ।

जिले में इस दुखद खबर की जानकारी मिलने के बाद दौरी शोक की लहर : जिले में सजग सिंह के सड़क दुर्घटना में मौत की खबर मिलते ही जिले के सभी छात्र छात्राओं एवं जनप्रतिनिधियों में शोक की लहर दौड़ गई .जिले के पूर्व सांसद व सीपीआई के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सजग सिंह एक होनहार बालक था। वह अपने संगठन के प्रति काफी इमानदार और वफादार लड़का था। वर्तमान में उसके चले जाने से जिले की अपूरणीय क्षति हुई है। वर्तमान में ईश्वर से मैं प्रार्थना करता हूं कि इस दुख की घड़ी में पूरे परिवार को ईश्वर दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।

वही एआईएसएफ के राज्य सचिव अमीन हमजा ने अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सजग मेरे संगठन का दोनों आंख था। आज उसके चले जाने से पूरा जिला शोक की लहर में डूब गया है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि सजग के आत्मा को भगवान शांति प्रदान करें। शोक व्यक्त करने वालों में एटक के राज्य काउंसिल के मेंबर विष्णुदेव सिंह ,प्रगतिशील लेखक संघ के सचिव अमरनाथ सिंह, प्रगतिशील लेखक संघ के अध्यक्ष सीताराम सिह, प्रभंजन, सचिव ललन कुमार ,अनिल अनजान ,जशन के जिलाध्यक्ष भगवान प्रसाद सिंह ,अनिल पतंग, राज नारायण राय, सीपीआई के किसान नेता प्रताप नारायण सिंह सीपीआई के जिला मंत्री सह पूर्व विधायक अवधेश राय ,तेधड़ा के विधायक राम रतन सिंह ,बखरी के विधायक सूर्यकांत पासवान के अलावे दर्जनों लोगों ने अपनी गहड़ी शोक संवेदना व्यक्त किया है।