कोरोना संकट के बीच विश्व बैंक भारत को देगा 7500 करोड़ रुपये का पैकेज

डेस्क : कोरोना महामारी के बीच विश्व बैंक ने हिंदुस्तान को एक बड़ी राहत दी है, इस राहत में सरकार के अन्य कार्यक्रमों के लिए बैंक में 1 बिलियन डॉलर यानी कि 75 सौ करोड़ रुपए के पैकेज की बड़ी घोषणा कर दी है, वहीं सामाजिक सुरक्षा पैकेज के लिए भी कुछ इसी तरह के प्रावधान जारी करें हैं जिसमें पहले कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए ब्रिक्स देशों के न्यू डेवलपमेंट बैंक ने हिंदुस्तान को एक अरब डॉलर की आपातकालीन मदद देने की राशि अदा करी है। इस खबर को विश्व बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए साझा करा है जिसके निदेशक जुनैद अहमद का कहना है कि सामाजिक दूरी के कारणों से अर्थव्यवस्था में मंदी आ गई है इसके लिए भारत सरकार ने गरीब कल्याण योजना पर ध्यान दिया है जिसकी वजह से गरीबों और कमजोर लोगों को बचाने में मदद मिल सकती है।

जैसे कि आप और हम यह बखूबी जानते हैं कि करोना महामारी की वजह से देश में देशव्यापी लॉकडाउन को बढ़ाना पड़ रहा है और इसका सीधा असर अर्थव्यवस्था पर पड़ा है क्योंकि लोकडाउन की वजह से काफी सारी चीजों को स्थाई रूप से बंद करना पड़ा है और यह घटना पूरे विश्व में घटित हो रही है जिसकी वजह से कई काम पूरी तरह से ठप पड़े हैं. यहां तक कि अभी संभावना जताई जा रही है कि भारत को आगे बढ़ने के लिए दोबारा से शुरुआत करनी पड़ेगी इसी बीच भारत की मदद के लिए विश्व बैंक आगे आ गया है जहां पर उन्होंने लगभग ₹7500 करोड़ की घोषणा करी है।

विश्व बैंक की तरफ से दिए जाने वाली राशि का इस्तेमाल भारत देश में कोरोना महामारी के रोगियों की बेहतर जांच एवं कोविड-19 अस्पताल के लिए करा जाएगा साथ ही कोरोना वायरस से बचने के लिए नई लैब बनाई जाएंगी। इसके लिए बैंक ने पहले ही 50 विकासशील देशों को पैकेज देने का प्रस्ताव जारी कर दिया था।