लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं? प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

डेस्क : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के द्वारा लोकडाउन पर चर्चा करेंगे। यह चर्चा ग्यारह बजे चालु होगी। देशव्यापी लोकडाउन पर चर्चा के बड़े मुद्दे हो सकतें है लोगो को होने वाली तकलीफ और साथ ही बाकी सेवाएं जैसे ट्रांसपोर्ट, बैंक इत्यादि। हर राज्य मंत्री और स्वास्थ्या अधिकारियों की यही मांग है की 25 मार्च से चालु हुए 21 दिन के लोकडाउन को बढ़ाया जाए। प्रधान मंत्री ने हाल ही में बीते बुधवार को सभी नेताओं से कहा की इस लोकडाउन को एक बारी में नहीं हटाया जा सकता है क्यूंकि इससे नुक्सान तीन गुना हो सकता है।

अधिकारियों के ब्यान के मुताबिक़ कई राज्य , प्रशासन और जिला अधिकारी लोकडाउन को बढ़ाने का प्रस्ताव ला चुकें हैं। इसके चक्कर में ओडिशा में इस लोकडाउन को बढ़ाकर अब 30 अप्रैल तक करा जा चुका है। कई मंत्रियों ने इस पर सहमति भी जताई और कहा है की अगर लोकडाउन अचानक खुला तो काफी भारी मात्रा में नुक्सान हो सकता है। लोकडाउन से पहले और लोकडाउन के बाद की स्थिति में जमीन आसमान का फर्क रहेगा यह स्पष्ट है। यह वीडियो कॉन्फरेंसिंग दूसरी बार हो रही है। पिछली कॉन्फ़्रेंसिंग में मोदीजी ने सुझाव माँगा था अब देखना यह होगा की आजकी कॉन्फ्रेंसिंग में क्या फैसला आता है।