बेगुसराय की स्थित पूरी तरीके से नियंत्रण में हैं, घबराने नहीं सावधान रहें – डीएम

बेगूसराय : बेगूसराय के DM अरविंद कुमार वर्मा ने शुक्रवार को जारी किये वीडियो क्लिप में कोरोना अपडेट की जानकारी मीडिया कर्मी को दिया। उन्होंने कहा कि जिले की स्थिति अभी पूरी तरह से नियंत्रण में है। इसमें लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने लोगों को बताया कि कल दो और पॉजिटिव केश सामने आए थे। अब टोटल पॉजिटिव केश की संख्या 5 हो गई हैं। इसमें से एक केश पहले ही उसका दुबारा जब जांच कराया गया था, तो उसका निगेटिव आया था। उनको हाँम क्वारेंटाइन में रखा गया है। बाकी चार व्यक्तियों को सदर हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इन चारों व्यक्ति एक ही ग्रुप के सभी लोग हैं तथा चारों बेगूसराय जिला के निवासी हैं। डीएम ने कहा कि यह सभी लोग पिछले एक महीने से विभिन्न जगहों पर जा जाकर अपना काम करते थे। पांच से छह जगहों पर वो सभी लोग गए हुए थे। उन सभी जगहों को सील किया गया है ,और वहां पर लोगों का स्वास्थ्य जांच कराया जा रहा है। उनमें से कोई भी व्यक्ति का केश जाँच के बाद पॉजिटिव अगर मिलता है ,तो उनको भी आईशोलेट किया जायेगा । इसमें लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि उनसभी सील किए गये क्षेत्रों में एनडीआरएफ टीम के सहयोग से सेनेटाईज करवाया जा रहा है। इसके लिए एनडीआरएफ की टीम को भेजा गया है। सील किये गये क्षेत्र में पुलिस फोर्स की पूरी व्यवस्था कराई गई है। क्योंकि कोई लोग घर से बाहर निकलकर क्षेत्रों में घूमने के लिए नहीं निकले।

जब तक पूरे सैंपल का जांच रिपोर्ट सामने नहीं आ जाता है तब तक स्थिति पूरी तरह से क्लियर ठीक से नहीं होगी। उन्होंने सभी लोगों से अपील किया कि पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है ।बल्कि सावधानी से रहने की जरूरत है। इसके लिए सभी मीडिया के भाइयों के माध्यम से जिले वासियों से डीएम ने अपील करते हुए कहा कि लॉक डाउन का जो प्रावधान है। उसका पालन करें। अपने अपने घरों में रहे। उन्होंने कहा कि ऐसा हमें सुनने को मिलता है कि शाम होते ही दुकानों पर समान बाजार में खरीदारी करने वाले लोगों की अधिक भीड़ दुकान पर लग जाती है ।ऐसे में कोरोना संक्रमण होने का भय बना हुआ रहेगा। इसलिए घर से सामान खरीदने के लिए सिर्फ एक ही परिवार के कोई सदस्य घर से बाहर समान खरीदने के लिए निकले और दुकान पर एक एक मीटर की दूरी बनाकर खड़ा रहे। जिससे कि कोरोना वायरस के संक्रमण से हम लोग बच सके। उन्होंने पूरे स्वास्थ्य विभाग की टीम और जिला प्रशासन की टीम के संबंध में दिन रात काम करने की जानकारी भी दी है।