अपने दायित्वों को अच्छी तरह से निभाएंगे : डीआईजी राजेश

बेगूसराय पुलिस लाइन के मैदान में 217 प्रशिक्षु सिपाही का पारण परेड किया गया आयोजित

बेगूसराय । आप सभी इस परेड में शपथ लिये है कि अपने दायित्वों को अच्छी तरह से निभाएंगे पुलिस का मुख्य काम ही है ,दूसरों को हमेशा मदद करना। पुलिस एक ऐसी सर्विस है, जो काफी विकट स्थिति में काम उन्हें करना पड़ता है। इसलिए आप अपने दिनचर्या को हमेशा ठीक रखेंगे ।जिससे कि आपका दिल और दिमाग दोनों अच्छा रहे । तभी आप अच्छा और मन से काम कर सकते हैं।

ये बातें पुलिस लाइन के मैदान में सोमवार को प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु सिपाहियों को पारण परेड समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिले के डीआईजी राजेश कुमार ने कही ।डीआईजी ने कहा आपको जो भी ड्यूटी दी जाएगी ।उसको आपलोग बखूबी अच्छी तरह से निभाएंगे ।कोई भी अगर कानून को तोड़ रहा हो या अत्याचार कर रहा हो ।वहां पर पुलिस को खबर मिलते ही तुरंत पहुंच जाना चाहिए ।

प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सिपाही के द्वारा पारण परेड का प्रदर्शन दिखाते हुए

पुलिस हमेशा दु:खी एवं पीड़ितों के लिए उपलब्ध रहती है । उसका यही मुख्य काम ही है ।डीआईजी ने सभी प्रशिक्षु सिपाहियो के द्वारा पारण परेड में दिखाये गये प्रर्दशन की भूरी भूरी प्रशंसा की ।इस अवसर पर भागलपुर ,वैशाली, सीटीएस नाथनगर, नवादा , सुपौल, बक्सर ,मधुबनी ,सिटी एस सिमुलतल्ला से आए हुए 217 सिपाहियों को ट्रेनिंग 215 दिनों तक पूरा होने के बाद पारण परेड कराया गया ।

इसमें तीन कंपनियों के सिपाहियों को ट्रेनिंग देने बालो में पुलिसकर्मी अमरनाथ राय, हवलदार विजय पासवान, हवलदार योगेंद्र यादव, सुरेश सिंह ,हवलदार चंदू पासवान, हवलदार राकेश कुमार सिंह तथा युगल राम ,हवलदार देवमुनी पांडेय, 227 रघुनाथ राम, के द्वारा ट्रेनिंग सब को दी गई । इस अवसर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्लाटून कमांडर के तीन प्रशिक्षु सिपाही को मोमेंटो भेंट देकर उन्हें सम्मानित मंच पर किया गया।

बेगूसराय पुलिस लाइन के मैदान में पारण परेड के मुख्य अतिथि डीआईजी राजेश कुमार ,विशिष्ट अतिथि डीएम अरविंद कुमार वर्मा ,,एसपी अवकाश कुमार, एएसपी अभियान अमृतेश कुमार, सदर डीएसपी राजन सिन्हां, मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह

इसमें प्रथम स्थान पाने वाले प्रशिक्षु सिपाही 37 मनिंद्र कुमार, प्लाटून कमांडर सीटीएस नाथनगर को तथा द्वितीय पुरस्कार प्रशिक्षु सिपाही 181 मनिक मनोहर, प्लाटून कमांडर सिटी एस सिमुलतल्ला तथा तृतीय पुरस्कार स्थान पाने बालों में प्रशिक्षु सिपाही 166 दीपक कुमार प्लाटून कमांडर सिमुलतल्ला को मिला।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डीएम अरविंद कुमार वर्मा ,एसपी अवकाश कुमार , डीडीसी रिची पाण्डेय ,एसपी अभियान अमृतेश कुमार ,सदर डीएसपी राजन सिन्हा ,नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ,मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजबिंदु प्रसाद समेत कई अन्य पुलिसकर्मी भी मंच पर मौजूद थे ।ृमंच का संचालन सिपाही नीतीश कुमार सिंह के द्वारा किया गया।