कार्तिक पूर्णिमा आज, गंगा स्नान को पहुंचे श्रद्धालु

कार्तिक पूर्णिमा को लेकर सोमवार से ही गंगा तट पर उमड़ने लगी है गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भाड़ी भीड़

बेगूसराय सिमरिया धाम: आज कार्तिक पूर्णिमा को लेकर सिमरिया गंगा तट पर लाखों की संख्या में जुटने बाले श्रद्धालु भक्तो को पवित्र गंगा नदी में आस्था की डुबकी कल लगाएंगे। इसको लेकर सोमवार से ही गंगा तट पर श्रद्धालुओं की भाड़ी भीड़ रेल गाड़ी ,बस ,ट्रक ,बोलेरो गाड़ी ,स्कॉर्पियो ,टाटा बस एवं अन्य सवारियों से आने लगी है।

गंगा तट पर लगने वाली भाडी भीड़ को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी सोमवार से ही गंगा घाट पर पूरी तरह से मुस्तैद दिखे

भीड़ को देखते हुए इस बार जिला प्रशासन के अधिकारी सोमवार से ही पूरी तरह से मुस्तैद गंगा घाट पर दिखे। एहतियात के तौर पर भारी भीड़ श्रद्धालुओं के आने को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा कुछ अहम निर्णय सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लिया गया है।

सिमरिया पुल से गंगा घाट पर सीढी होकर उतरने वाले दोनों रास्तों को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है।

इस संबंध में सदर एसडीएम संजीव कुमार चौधरी ने पूछने पर बताया कि जीरो माइल के रास्ते से होकर सिमरिया गंगा घाट तक आने बाले सभी लोगों को एन एच तुनमुहानी के पास ही गाड़ी से उतड़कर बगल के पार्किंग में गाड़ी लगाकर पैदर गंगातट तक स्नान करने के लिए जाना होगा। राजेन्दर पुल के पास से स्नान करने के लिए उतरने बाले दोनो रास्ते को बंद कर दिया गया है।अब गंगा स्नान करने वाले कोई भीं श्रद्धालुओ को जीरो माइल से सिमरिया गंगा तक तीनमूहानी से नीचे के रास्ते उतर कर एक ही रास्ते से जाना होगा ।दूसरा कोई भी रास्ता नहीं रहेगा ।

उन्होंने बताया कि उस स्नान गंगा घाट के बैरिकेडिंग को मजबूत कर लिया गया है। जिला प्रशासन के द्वारा चेक पोस्ट बनाए गए हैं ।जीरो माइल से लेकर सिमरिया गंगा तट तक चप्पे-चप्पे पर कल पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। चेक पोस्ट पर पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति की गई है ।गंगा तट पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था एवं साफ-सफाई घाट को सोमवार को करा लिया गया है ।गंगा तट पर देर रात्रि के बाद गोताखोर एवं एसडीआरएफ की टीम हमेशा गंगा घाट पर मोटर बोट से नदी के किनारे गश्त लगाते रहेंगे।

इस बार भी बिहार के विभिन्न जिलों सहित नेपाल से भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुँच गयी है। गंगा तट पर मंगलवार को अहले सुबह से ही दर्जनों महिला एवं पुरुष भगतों की टोली के द्वारा भगतई का खेल दिखाया जाएगा। हालांकि गंगा नदी किनारे एवं मुख्य मार्ग के रास्ते पर अवैध दुकानदारों द्वारा इस बार भी रास्ते को अतिक्रमण कर लिया गया है ।जो कल पूर्णिमा के दिन पुलिस प्रशासन के लिए गले की फांस बन सकती है । इस दौरान चकिया ओपी प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता ,सीओ सुजीत सुमन ने भी मिलकर सिमरिया मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया।

मंगलवार को सुबह के 2:30 बजे रात्रि के बाद से ही गंगा तट पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाना शुरु कर देते हैं। सिमरिया मेला में श्रद्धालुओं का जन सैलाब आने के बाद जेब काटने के लिए कई जेबकतरा भी सिमरिया मेला में पहुंच जाते हैं। वह हर साल कई श्रद्धालु भक्तों को चूना लगाने का काम करते हैं। खास करके महिलाएं जब गंगा स्नान तट पर करती है तो उस समय उनका कपड़ा एवं बैग लेकर भागने के जुगत में चोर रहते हैं ।इसके लिए पुलिस को हमेशा चौकस गंगाघाट पर रहना होगा।

पटना की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए आवश्यक सूचना

अगर संभव हो तो राजेंद्र पुल सिमरिया गंगा घाट के रास्ते के सड़क से होकर कल भूलकर भी यात्रा नहीं करें। ये आपके लिए बहुत अच्छा होगा ।अगर आपको पटना जाना है तो कल जीरोमाइल से मुड़कर बरौनी ,तेघड़ा बछवाड़ा ,दलसिंगसराय, मुसरीघरारी के रास्ते होकर ही पटना की ओर यात्रा करें।

अन्यथा सिमरिया के रास्ते में भीषण जाम में आपकी गाड़ी फस जाएगी। जीरो माइल से लेकर राजेंद्र पुल तक गाड़ी की लंबी कतारें गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की कल देर शाम तक लगी रहने की संभावना है ।जो भी पटना से बेगूसराय सड़क मार्ग होकर आने वाले यात्री मोकामा सिमरिया राजेन्द्र पुल के रास्ते नही यात्रा करें। क्योकि लगभग तीन से चार बजे शाम तक बाहनो की भीषण जाम लगी रहेगी ।