बेगूसराय नगर निगम कार्यालय के गेट पर टँगा हुआ है मरा कुत्ता जानें क्यों?

बेगूसराय सहित पूरे बिहार में नगर निकाय में लोकल बडी एम्प्लॉयर के बदले अब आउटसोर्सिंग से ग्रुप D के कर्मी के बहाली के लिये नगर विकास विभाग के फैलसे के खिलाफ बेगूसराय नगर निगम के सभी सफाई कर्मी पिछले कई दिनों से हड़ताल पर हैं जिससे पूरे शहर में कचरा का अंबार लगा हुआ है।

बेगूसराय में विरोध का अजब गजब नजारा देखने को मिल रहा है नगर निगम बेगूसराय के कार्यालय के मेन गेट को बंद करके उसपर मरे हुए जीव जंतु को टांग कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। साथ ही नीतिश कुमार मुर्दाबाद नगर विकास मंत्री मुर्दाबाद सहित कई बैनर पोस्टर भी टँगे हुए हैं, आपको बताते चलें कि नगर विकास मंत्री ने कल बताया है कि आउटसोर्सिंग कम्पनी में भी लोकल सफाईकर्मी को वरीयता दी जाएगी लेकिन हड़ताल कर रहे संगठन का कहना है दैनिक मजदूरी से कम मजदूरी आउटसोर्सिंग कम्पनी देगी इसलिये इस फैसले का हम बहिष्कार करते हैं और जब तक सरकार अपना फैसला बदलती नहीं है हमलोग हड़ताल पर बने रहेंगे।