जल्द होगा गढ़पुरा नमक सत्याग्रह स्थल का कायाकल्प, डीएम के आश्वासन पर खत्म हुआ सत्याग्रह

बेगूसराय : समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर नमक गढ़पुरा नमक सत्याग्रह स्थल के जीर्णोद्धार के लिये 27 जनवरी से शुरू सत्याग्रह आज 5 फरबरी को जिलाधिकारी अरविंद वर्मा के आश्वासन पर समाप्त हुआ।

आज दशवे दिन समाहरणालय के द्वार पर सुबह से विभिन्न दलों के नेता की गहमा गहमी बढ़ी रही है जिसके फलस्वरूप सत्याग्रह समाप्त हुआ संगठन के महासचिव राजीव कुमार. सीपीएम के अंजनी कुमार सिंह. कांग्रेस के ब्रजेश कुमार प्रिंस. जदयू के मुकेश जैन. भाजपा के नीरज कुमार अधिवक्ता. भाजयुमो नेता धीरज भारद्वाज राजद के कैलाश यादव. सीपीआई के विभूति जी.गौरव यात्रा के रामसेवक स्वामी.अर्जुन सिंह. विक्रम जी.सहित अन्य लोगों के साथ वार्ता कर जिला अधिकारी अरविंद वर्मा ,डीडीसी रिची पांडे. सदर एसडीएम संजीव चौधरी के आश्वासन के बाद दशवें दिन सत्याग्रह समाप्त हुआ ।