जो संभाल रही है पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट,जानिए कौन है यह 7 महिलाएं

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 महिलाओं को अपना ट्विटर अकाउंट का कमान मिलते ही इन महिलाओं ने भी ट्वीट किया है प्रधानमंत्री ने इन महिलाओं के साथ इनके विचार भी साझा किया तो आइए जानते हैं कि ये 7 महिलाएं कौन है?

स्नेहा मोहनदास

1 स्नेहा मोहनदास : प्रधानमंत्री का ट्विटर हैंडल मिलते ही चेन्नई की स्नेहा मोहनदास ने ट्वीट किया है स्नेहा मोहनदास को फूड बैंक इंडिया की स्थापना के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने 2015 में इसकी शुरुआत की थी,वो बेघरों को खाना खिलाती है उन्होंने कहा कि युवाओं को इस अभियान में जोड़ने के लिए उन्होंने इसे बनाया है इसी को ध्यान में रखकर मैंने सोशल मीडिया में फूडबैंक चेन्नई से फेसबुक पेज बनाया इसका असर यह हुआ कि 18 प्लस चैप्टर इंडिया और एक साउथ अफ्रीका में बन गया।

2 मालविका अय्यर : मालविका अय्यर इंटरनेशनल स्पीकर विकलांगों के हक के लिए लड़ने वाली एक्टिविस्ट सोशल वर्क में पीएचडी के साथ फैशन मॉडल के तौर पर जानी जाती हैं। एक हादसे में मात्र 13 साल की उम्र में उन्होंने दोनों हाथ गंवा दिया था और यह मोदी के अकाउंट से ट्वीट किया कि स्वीकार करना सबसे बड़ा पुरस्कार जो हम अपने आप को दे सकते हैं हम अपनी जिंदगी को नियंत्रित नहीं कर सकते हैं लेकिन हम निश्चय ही जिंदगी को लेकर अपने नजरिए को बदल सकते हैं। अय्यर 13 साल की उम्र में बम विस्फोट से बाल-बाल बची थी लेकिन इस वजह से मैं अपने सपने को नहीं छोड़ा।

3.कल्पना : कल्पना रेन वाटर हार्वेस्टिंग के जरिए घर से कम्युनिटी तक वाटर इन हाउसहोल्ड मुहीम चलाई है उन्होंने कहा पानी विरासत में मिली एक मूल्यवान चीज है हमें आने वाली पीढ़ियों को इससे वंचित नहीं होने देना है इसके लिए हमें जिम्मेदारी से पानी इस्तेमाल करना पड़ेगा।

4 विजया पवार : बंजारा हस्त कला के क्षेत्र में अपने काम से विशेष पहचान बनाने वाले महाराष्ट्र के रूरल एरिया के विजया पवार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री का टि्वटर हैंडल संभाला था विजय ने बताया कि बंजारा हस्तकला हमारे क्षेत्र की पहचान है। मैं छोटी से बड़ी इसी में हुई हूं उनकी शादी 2000 में हो गई थी वैसे तो यह कला यहां मां से बेटी को मिलने वाली विरासत में है हमारी ससुराल में भी मेरी सास से मेरे हस्बैंड ने सीखा फिर पति से मैंने सीखा और मुझे इंटरेस्ट आने लगा।

5 कलावती देवी : कानपुर की रहने वाले कलावती देवी स्वच्छता के लिए काम करती हैं कलावती देवी महिला राजमिस्त्री भी हैं यानी कि वह मकान बनाने का काम करती हैं। कानपुर जिले में खुले में शौच को कम करने के लिए उन्होंने प्रेरणादाई काम किया है उन्होंने कानपुर और उसके आसपास के गांव में 4000 से अधिक शौचालयों का निर्माण करने में अहम रोल भी निभाया है। प्रधानमंत्री का ट्वीट करते हुए उन्होंने अपना परिचय दिया है वह जहां रहती थी वह जगह एक जीवित नर्क थी लेकिन मुझे मजबूत विश्वास था कि स्वच्छता के माध्यम से हम इस स्थिति को बदल सकते हैं मैंने लोगों को समझाने और शौचालय निर्माण के लिए पैसा इकट्ठा करने का फैसला किया आखिरकार में सफल रही।

6 आरिफा : पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करने वाली यह महिला आरिफा है उन्होंने कश्मीर के श्रीनगर में महिला कार्यक्रमों की जिंदगी बदलने का काम किया है आरिफा कश्मीर के पारंपरिक नमदा बुनकर है नमदा बुनकर ऊन के कारपेट बनाती हैं कश्मीर से लुप्त हो चुकी इस कला को आरिफा ने नया मुकाम दिया है उसने कहा है कि इस कला का पीएम मोदी के इस कदम से उनका हौसला बढ़ेगा।

7 वीणा देवी : मुंगेर की वीणा ने आखरी में ट्विटर हैंडल संभाला जिसमें उन्होंने बताया कैसे महिलाएं घर पर ही मशरूम की खेती कर आत्मनिर्भर हो रही है। बिना देवी नक्सल प्रभावित बेलहर प्रखंड क्षेत्र में परंपरागत कृषि के साथ-साथ मशरूम के व्यवसाय खेती में भी हाथ आजमा रही हैं पिछले 5 सालों में उनके अथक प्रयास से कई गांव में मशरूम की खेती शुरू हो गई है इसकी वजह से मशरूम की खेती और मार्केटिंग में किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। बिना देवी ने अपने प्रयास से मुंगेर के पांच ब्लाक के 105 गांवों में मशरूम की खेती की अलख जला दिया इनके बदौलत क्षेत्र में 700 महिलाओं ने मोबाइल इस्तेमाल करने का तरीका भी सीखा।