Voter ID Card में ऐसी गड़बड़ी, मतदाता की जगह छाप दी कुत्ते की फोटो

वायरल सन्देश : अगर किसी मतदाता के वोटर आईडी कार्ड में उसकी जन्म की तारीख या उसके रहने का स्थान गलत होता हो तो यह आम बात हो जाती है लेकिन अगर वोटर आईडी कार्ड में उस मतदाता की तस्वीर की जगह किसी जानवर की तस्वीर लग जाए? यह तो सारी लापरवाही की सारी हदें तोड़ने वाली बात हो गई।

ऐसी लापरवाही भी होती है क्या? यही एक बड़ा सवाल उठता है अगर किसी की पहचान पत्र में आपका नाम पता सब ठीक लिखा हो लेकिन आपकी तस्वीर की जगह पर अगर जानवर की फोटो लगा दी जाए तो कैसा लगेगा? ऐसा ही हुआ पश्चिम बंगाल के एक आदमी के साथ उनकी वोटर आईडी कार्ड पर उनकी नहीं एक कुत्ते की तस्वीर छपी थी, जी हां बात बिल्कुल सच है कुत्ते के फोटो वाले वोटर आईडी कार्ड का मामला पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रामनगर गांव का है जिसके वोटर आईडी कार्ड पर कुत्ते की तस्वीर छपी है उस आदमी का असली नाम सुनील करमाकर है।

सुनील करमाकर का कहना है कि भारतीय निर्वाचन आयोग के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे क्योंकि उनके वोटर आईडी कार्ड पर उनकी तस्वीर के बजाय एक कुत्ते की तस्वीर लगी है। आपको बता दूं कि 64 वर्षीय सुनील करमाकर ने कहा कि मेरे वोटर आईडी कार्ड में गलतियां थी मैंने उसे ठीक कराने के लिए आवेदन दिया था जब वोटर आईडी कार्ड आया तो सारी जानकारी सही थी लेकिन मेरी फोटो की जगह कुत्ते की तस्वीर लगा दी थी सुनील करमाकर ने कहा है कि चुनाव आयोग के कर्मचारियों ने जानबूझकर यह गलती कि है इसकी वजह से सार्वजनिक तौर पर मेरी बहुत बेज्जती भी हुई मेरा मजाक भी उड़ाया जा रहा है, अब मैं इस मामले को कोर्ट में लेकर जाऊंगा ।जब चुनाव आयोग में इस मामले के बारे में पता किया गया तो वहां के एक अधिकारी ने कहा कि यह गलती कैसे हुई इसका पता नहीं चल पाया, सुनील करमाकर की तस्वीर वाला वोटर आईडी कार्ड बनाया जा रहा है और गलतियां भी सुधारी जा रही है।