नॉनवेज खाना नहीं छोड़ें नहीं तो हो सकती है प्रोटीन की कमी और अपने समर्थक से ट्रॉल हो गये गिरिराज

बेगूसराय : कोरोना वायरस के प्रकोप से सम्पूर्ण दुनिया प्रभावित है, भारत में इससे प्रभावित होने बालों की संख्या 38 के लगभग पहुँच चुका है। उत्तरप्रदेश के लखनऊ में खुले में मांस मछली बेचने पर रोक भी लगा दिया गया है। भारत के प्रधानमंत्री स्वयं कोरोना के प्रभाव को लेकर ईस साल होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होने का फैसला ले चुके हैं। लेकिन इस सब के बीच आज गुरुवार को केंद्र सरकार के पशुपालन मंत्री सह बेगूसराय के लोकसभा सांसद गिरिराज जी सोशल मीडिया पर अपने एक मात्र पोस्ट से ट्रॉल हो गये, विरोधियों को तो छोड़ ही दीजिये इनके समर्थक भी ट्रॉल करने से नहीं चूक रहे हैं। हमेशा अपने समर्थकों की वाहवाही लूटने बाले हिंदूवादी छवि के नेता आखिर ट्रॉल क्यों हुए, ऊपर की बातें पढ़कर आपके मन में यही सब चल रहा होगा तो बिल्कुल सही सोच रहे हैं आप

समर्थकों से भी क्यों ट्रॉल हुए गिरिराज

चंदन और शिखा से सुसज्जित गिरिराज सिंह हिंदुत्व को लेकर खासे चर्चा में रहते हैं। अपने शोशल साइट्स के अकाउंट पर गिरिराज जी ने आज एक पोस्ट करते हुए लिखा कि “करोना का सम्बंध कहीं भी मछली अंडे और चिकेन से साबित नहीं हो पाया है..अफ़वाहों से बँचे। मछली अंडा और चिकेन छोड़ने से प्रोटीन की कमी हो सकती है..अतः स्वच्छता का ध्यान रखें और सभी भोजन अच्छी तरह पका कर खाएँ”बस नॉनवेज नहीं छोड़ने बाली बात समर्थकों को दिल पर आके लग गयी, और कुछ समर्थकों ने तो यहां तक लिख दिया कि आप ही खाइए हम अजीवन नहीं खाएं हैं नहीं खाएंगे। नाराज लोगों में सोशल साइट पर जमकर कोसना शुरू कर दिया।

क्या लिखना चाह रहे होंगे गिरिराज सिंह

दअरसल उनका पोस्ट करने का क्या मकसद रहा होगा इस बात की पता तो हमे नहीं है लेकिन आप दूसरे एंगल से सोचें तो लगेगा पोस्ट करने का ये भी मतलब हो सकता है कि उन्होंने अफवाहों से बचने का अपील किया है नॉनवेज खाने से कोरोना नहीं होता है, नॉनवेज खाने बाले नॉनवेज खाना न छोड़ें नहीं तो उनको प्रोटीन की कमी हो सकती है। ये भी हो सकता है। @thebegusarai का इन सभी टिप्पणियों से दूर दूर तक कोई भी मतलब नहीं है। हमारा काम है जानकारी आपलोगों तक पहुचाने का आपलोगों का प्यार हमारी टीम को हमेशा मिलता रहे।