छौड़ाही ओपी थाना परिसर में नवपदस्थापित थानाध्यक्ष का स्वागत और निवर्तमान थानाध्यक्ष को लोगों ने दी विदाई

छौड़ाही (बेगूसराय): कार्यकुशलता और कार्यसंस्कृति से अच्छे आँफिसर जनता और जनप्रतिनिधियों का दिल जीतकर लोकप्रिय हो जाते हैं।अगर स्नेह प्यार एवं सम्मान के साथ नियमानुकुल कार्य किये जायें तो लोग खुद-व-खुद एकदुसरे को काँपरेट करने में अपेक्षित सहयोग करते हैं,और इसी का परिणाम हुआ कि छौड़ाही के आम अवाम जनता और जनप्रतिनिधियों ने जो सहयोग किया।वह कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उपरोक्त बातें स्थानांंतरणोपरान्त प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित ओपी थाना परिसर में नवपदस्थापित थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार का स्वागत और निवर्तमान थानाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार के विदाई समारोह को संबोधित करते हुये बीडीओ प्रशांत कुमार ने कही।

उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों में तबादला एक निश्चित समय पर निर्धारित है।जो पदाधिकारी आये हैं,उन्हें जाना पड़ेगा।बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि छौड़ाही में रहते हुये निर्वतमान ओपी अध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार ने अपने कार्यकाल बेहतर तरीके किया।बीडीओ ने कहा कि नवपदस्थापित थानाध्यक्ष का स्वागत और निवर्तमान थानाध्यक्ष के विदाई से प्रतीत हो रहा है।प्रखंड जदयु अध्यक्ष रामनरेश आजाद ने कहा कि यहां का वातावरण काम करने की दृष्टि से काफी अच्छा है।आज जो जा रहें हैं वहाँ और बेहतर करें,और नवपदस्थापित थानाध्यक्ष भी बेहतर काम करके जनता के मन में अमिट छाप छोड़ेगें।नवपदस्थापित थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने कहा कि छौड़ाही के धरती को नमन करता हुँ।

अगर पुलिस पब्लिक को-आँडिशन से काम करेंगें।उन्होंने कहा कि निवर्तमान थानाध्यक्ष ओमप्रकाश भाई से बहुत कुछ अच्छी जानकारी मिली है।उन्होंने कहा कि हमलोग मिलकर काम करेंगें तो काफी हद तक सफलता मिलेगी।उन्होंने कहा कि हो सकता कि ज्यादा काम करने में गलतियां होती है,लेकिन अगर पुलिस पदाधिकारी से कोई भी गलतियां होगी तो सुधार का मौका जरूर दें।निवर्तमान थानाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार ने कहा कि यहां के लोगों ने जो प्यार स्नेह और सरकारी कार्यकर्मों में एक आवाज पर जिस तरह से अपना काम समझ कर बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है।

उसकी तुलना जहां भी मै रहूंगा निश्चित तौर करता रहूंगा।छौड़ाही ने हमें कई तरह के अनुभव दिये हैं।इस कारण हमें आगे जहां भी रहने पड़े ये अनुभव हमारे काम आयेगा।समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओर से फूल मालाा अंगवस्त्र शॉल बुके निवर्तमान थानाध्यक्ष एवं नये थानाध्यक्ष राधवेन्द्र कुमार देकर सम्मानित किया गया,एवंं नव पदस्थापित थानाध्यक्ष क्षेत्र में बेहतर प्रशासनिक क्षमता के साथ कार्य करने की शुभकामनााएं भी उपस्थित लोगों ने दी।स्वागत और सम्मान के दौरान पूर्व में रहे थानाध्यक्ष सर्वजित कुमार भी अपने स्वर्णिम कार्यकाल की कई जनप्रतिनिधियों ने चर्चा की।उपस्थित लोगों के स्वागत सम्मान से दोनों को थानाध्यक्ष भाव विह्वल हो गये।

विदाई समारोह में कई विदाई समारोह को कांग्रेस नेता वीरेश्वर महतो,मुखिया राजेश कुमार सिंह, जिलापार्षद प्रेमलता कुमारी,पूर्व मुखिया विजय कुमार सिंह,उमेश यादव,दिलीप पासवान,राजद नेता सतीश कुशवाहा, छौड़ाही ओपी थाना के एसआई अजय कृष्ण ओझा समेत दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित किया।इस अवसर पर संजय पासवान,सामाजिक कार्यकर्ता दानिश आलम,शेख फुलहसन,भगवान लाल यादव,अशोक पौद्दार,जिवछ यादव,विश्वनाथ यादव समेत बड़ी संख्या में सभी दस पंचायत जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।समारोह की अध्यक्षता एवं संचालन पूर्व मुखिया सीपीआई के अंचलमंत्री गुणेश्वर सहनी ने की।