बेगूसराय जेल का वाड्न सस्पेंड, पैसा लेकर कैदियों को देता था सिमकार्ड

बेगुसराय: बिहार में एक तरफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं दूसरी ओर बिहार के जेलों में बंद कैदियों तक वार्डन मोबाइल सिम कार्ड पहुंचा रहे हैं. ताजा मामला बेगूसराय जिले का है. जहां कैदियों से पैसा लेकर सिमकार्ड पहुंचाने के आरोप में एक कक्षपाल को सस्पेंड कर दिया गया.सनसनीखेज खुलासे से बिहार में जेलों के अंदर विधि व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा हो रहे हैं.

बेगूसराय मंडलकारा के अंदर काम में लापरवाही बरतने को
लेकर एक वार्डन को निलंबित कर दिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक कैदियों से पैसे लेकर वरदान उन्हें सिमकार्ड पहुंचाता था. जिसकी शिकायत आला अधिकारियों से गई थी. वरीय अधिकारियों ने इसपर फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी कक्षपाल को सस्पेंड कर दिया.