लंबित मामलों का शीघ्र करें निष्पादन : डीएम अरविंद कुमार वर्मा

बेगूसराय। समाहरणालय स्थिति डीएम प्रकोष्ठ में शनिवार को अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता डीएम सह समिति के अध्यक्ष अरविद कुमार वर्मा ने की।

बैठक में डीएम ने अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम के मामलों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान 74 मामले लंबित पाए गए। डीएम ने लोक अभियोजक को सभी लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार का शिकार कोई नहीं हो।

समाहरणालय स्थिति डीएम प्रकोष्ठ में शनिवार को अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता डीएम सह समिति के अध्यक्ष अरविद कुमार वर्मा ने की। बैठक में डीएम ने अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम के मामलों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान 74 मामले लंबित पाए गए। डीएम ने लोक अभियोजक को सभी लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन के निर्देश दिए।

बैठक में उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारी को बैठक संबंधी प्रतिवेदन पूर्व में ही समिति के सदस्यों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही अगले माह निष्पादित किए जाने वाले मामलों की सूची भी सदस्यों को उपलब्ध कराने को कहा। ताकि संबंधित पदाधिकारी पूर्व से ही इसकी तैयारी कर सकें। बैठक में पांच पीड़ित लाभार्थियों को मुआवजा अनुदान की स्वीकृति भी दी गई। इसके अलावा चार गवाहों को यात्रा-भत्ता भुगतान की स्वीकृति भी दी गई। मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी, विशेष लोक अभियोजक समेत समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।